×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shreyas Iyer Income: IPL ही नहीं इन जरियों से भी खूब कमाते हैं श्रेयस अय्यर, यहां जानें इनकम

Shreyas Iyer Income: श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में टीम में शामिल किया है। आइए जानें कितने अमीर हैं अय्यर।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 25 Nov 2024 12:16 PM IST
Shreyas Iyer Income: IPL ही नहीं इन जरियों से भी खूब कमाते हैं श्रेयस अय्यर, यहां जानें इनकम
X

Shreyas Iyer (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Shreyas Iyer IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL 2025 Mega Auction) जारी है। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने बड़ी बोली लगाई है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने 27 करोड़ में खरीदा है। वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में टीम में शामिल किया है। इससे पहले अय्यर ने आईपीएल में केकेआर की कप्तानी की थी और 2024 में टीम को ट्रॉफी जीताई थी। हालांकि केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद पंजाब ने उन्हें मोटी रकम में खरीद लिया है।

भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने साल 2022 में हुई नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। श्रेयस ने केकेआर से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। कप्तान रहने के दौरान उन्होंने DC को 2020 के सीजन में पहली बार आईपीएल इतिहास के फाइनल में पहुंचाया था। श्रेयस का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है। वह अब तक एक बढ़िया खिलाड़ी और कप्तान साबित हुए हैं। आज हम बात करेंगे IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी की इनकम (Shreyas Iyer Income) के बारे में।

श्रेयस अय्यर इनकम सोर्स (Shreyas Iyer Income Sources)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) से बल्कि अन्य माध्यमों से भी तगड़ी कमाई करते हैं। आज हम जानेंगे उनके इनकम सोर्स के बारे में।

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 2017 में टी20 में डेब्यू कर लिया था। उन्हें साल 2023 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से 3 करोड़ रुपये सालाना सैलरी (Shreyas Iyer BCCI Salary) मिलती थी, लेकिन फरवरी 2024 में बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेड-बी अनुबंध से हटा दिया था। आईपीएल 2025 में अब उनकी सैलरी 26.75 करोड़ रुपये (Shreyas Iyer IPL 2025 Salary) हो चुकी है। अय्यर घरेलू क्रिकेट से भी काफी कमाई कर लेते हैं।

इसके अलावा श्रेयस ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं। ब्रांड वैल्यू अधिक होने के चलते उन्हें एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों रुपये दिए जाते हैं। वह मौजूदा समय में बोट, ड्रीम 11, CEAT, भारत पे, म्यूचुअल फंड, मान्यवर, गूगल पिक्सल जैसे कई बड़े ब्रांडों का प्रचार करते हैं।

श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 11.6 मिलियन लोग फॉलो (Shreyas Iyer Instagram) करते हैं। ऐसे में वह IG पर कुछ भी पोस्ट करने के लिए लाखों रुपये की फीस चार्ज करते हैं।

कितने अमीर हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

श्रेयस अय्यर अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल (Shreyas Iyer Lifestyle) को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, अय्यर मुंबई में शानदार प्रॉपर्टीज के अलावा लग्जरी कार और घड़ियों के मालिक हैं। उनके पास गभग 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की टोटल नेटवर्थ (Shreyas Iyer Total Net Worth) है।



\
Shreya

Shreya

Next Story