TRENDING TAGS :
Janmashtami 2024: लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों का इस तरह करें उपयोग, ठाकुर जी का मिलेगा आशीर्वाद
Janmashtami 2024: लड्डू गोपाल के वस्त्रों का आप क्या उपयोग कर सकते हैं इसके लिए अगर आपके मन में भी कई सवाल हैं तो आइये आज आपको बताते हैं कि आप इसका क्या कर सकते हैं।
Janmashtami 2024: श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव 26 अगस्त 2024 को मनाया जायेगा। इस दिन जहाँ पूरा देश कान्हा के रंग में रंगा होता है और हर तरफ से बस कन्हैया के जन्म के जयकारे सुनाई देते हैं वहीँ वृन्दावन नगरी भी पूरी तरह से इस जश्न में झूम रही होती है। इतना ही नहीं घरों में भी लोग झांकियां सजाते और लड्डू गोपाल के लिए तरह तरह के पकवान बनाते हैं। इसके साथ ही साथ उनके सजाते भी है और आपको बाज़ार में लड्डू गोपाल के लिए सुन्दर वस्त्र भी मिलते हैं। ऐसे में आप भी इस बात को लेकर अगर विचार में हैं कि लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों का क्या किया जाये तो आइये जान लेते हैं कि आप इनका क्या कर सकते हैं।
लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों का क्या करना चाहिए
लड्डू गोपाल को लोग अपने घरों में लाते हैं साथ ही उनकी सेवा भी पूरे भाव से करते हैं। इसके साथ ही साथ उन्हें नहलाना नियमित भोग लगाना उनका श्रृंगार करना, सुलाना प्रतिदिन उनके साथ ये सभी क्रिया भी करते हैं। वो एक बच्चे के सामान ही दुलार भी किया जाता है।
वहीँ भक्त बाल गोपाल के इस स्वरुप को अलग अलग तरह के सुन्दर-सुन्दर वस्त्र भी पहनते हैं ये मौसम के अनुकूल भी होते हैं। ऐसे में पुराने हो चुके वस्त्रों का क्या करें ये विचार भी भक्तों के मन में आता है। लड्डू गोपाल को प्रतिदिन लोग साफ़ कपडे पहनते हैं और उन्हें अलग अलग तरह के वस्त्रों से सजाते हैं। लेकिन ऐसे में एक और बात लोगों के मन में आती है कि लड्डू गोपाल को पुराने वस्त्र पहनाये जा सकते हैं?
कहा जाता है कि लड्डू गोपाल के वस्त्रों में भगवान् का आशीर्वाद होता है। लेकिन याद रखिये कि अगर लड्डू गोपाल के वस्त्र कहीं से फट जाते हैं या उसकी मोती उधड़ जाती है तो उसे सिलकर या ठीक करके नहीं पहनना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिस तरह टूटी हुई मूर्ति को हिन्दू धर्म में खंडित मानकर उसकी पूजा नहीं की जाती वैसे ही लड्डू गोपाल या किसी भी देवता को फाटे वस्त्र नहीं पहनना चाहिए क्योंकि इन्हे भी खंडित माना जाता है।
लड्डू गोपाल के वस्त्रों को आप सम्मानपूर्वक अपने घर की ज़मीन के नीचे मिटटी से ढककर गाड़ दीजिये। साथ ही याद रखिये कि आप जो गड्ढ़ा करें वो कम से कम एक फ़ीट का होना चाहिए। इसके अलावा वस्त्रों को फेकने के स्थान पर आप उनसे अपने घर की सजावट भी कर सकते हैं। इस तरह से आप लड्डू गोपाल के वस्त्रों को उपयोग में ला सकते हैं।