×

Jasprit Bumrah Love Story: पहले एक-दूसरे को समझते थे घमंडी, फिर ऐसे शुरू हुई संजना और बुमराह की प्रेम कहानी

Jasprit Bumrah Ki Prem Kahani: जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से साल 2021 में शादी रचाई थी। दोनों की ये लव मैरिज थी, लेकिन क्या आप जानते हैं दोस्ती की शुरुआत होने से पहले दोनों एक दूसरे को घमंडी समझते थे। यहां पढ़ें दोनों की लव स्टोरी।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 29 Dec 2024 2:03 PM IST (Updated on: 29 Dec 2024 3:43 PM IST)
Jasprit Bumrah Love Story: पहले एक-दूसरे को समझते थे घमंडी, फिर ऐसे शुरू हुई संजना और बुमराह की प्रेम कहानी
X

Jasprit Bumrah-Sanjana Ganeshan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jasprit Bumrah And Sanjana Ganeshan Love Story: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने शानदार परफॉर्मेंस से वह दुनियाभर में छाए रहते हैं। फिलहाल वह अपने एक नए रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट मैच में बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने विकटों की डबल सेंचुरी पूरी कर ली है। यानी वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह जितना अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतना ही वह अपने पर्सनल जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) से शादी रचाई है। दोनों क्रिकेट जगत के चहेते कपल में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं शादी से पहले दोनों एक दूसरे को घमंडी समझा करते थे। लेकिन कुछ समय बाद दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गए और हर फिल्मी कहानी की तरह ये दोस्ती भी प्यार में बदल गई। आइए जानते हैं जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लव स्टोरी के बारे में।

फिल्मी है बुमराह और संजना की लव स्टोरी (Jasprit And Sanjana Love Story In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

क्रिकेट के मैदान पर अग्रेसिव रहने वाले जसप्रीत बुमराह की संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) से पहली मुलाकात 2013 में आईपीएल के दौरान हुई थी। तब संजना ने उनका एक इंटरव्यू लिया था। वह उस समय स्टार स्पोर्ट्स की एंकर थीं। हालांकि दोनों की ये मुलाकात कुछ खास नहीं रही थी। जसप्रीत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि हम दोनों काफी समय तक एक-दूसरे से बात नहीं करते थे, क्योंकि मुझे लगता था कि संजना बेहद घमंडी हैं और उनकी भी मेरे बारे में यही राय थी। तो फिर आखिर दोनों की लव स्टोरी आगे कैसे बढ़ी? यही सोच रहे हैं ना आप।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस बारे में जसप्रीत बुमराह ने इंटरव्यू में बताया था कि जब संजना वर्ल्‍डकप 2019 को कवर करने के लिए इंग्‍लैंड में थी, तब मैंने पहली बार उससे बात की थी। जल्द ही हम दोस्त बन गए और फिर खूब बातचीत होने लगी। इसके बाद दोनों के प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। एक-दूसरे को करीब से जानने के बाद दोनों को अपने प्यार का एहसास हुआ। करीब दो सालों की डेटिंग के बाद संजना और बुमराह ने एक दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। इस कपल ने मार्च 2021 में शादी की थी। दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी।

एक बेटे के हैं माता-पिता (Jasprit Bumrah And Sanjana Ganeshan Son)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन (Jasprit Bumrah And Sanjana Ganeshan) ने शादी के करीब ढाई साल बाद 4 सितंबर, 2023 को एक बेटे का स्वागत किया था। उनके बेटे का नाम अंगद बुमराह है। अंगद की पहली झलक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान देखने को मिली थी।



Shreya

Shreya

Next Story