×

Sanjana Ganesan Income: कितना कमाती हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जानें सैलरी और संपत्ति

Jasprit Bumrah Wife Income: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं। वह वर्ल्ड की एक मशहूर स्पोर्ट्स एंकर हैं। आइए जानते हैं वह कितनी कमाई करती हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 30 Dec 2024 11:05 AM IST (Updated on: 30 Dec 2024 11:06 AM IST)
Sanjana Ganesan Income: कितना कमाती हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जानें सैलरी और संपत्ति
X

Jasprit Bumrah-Sanjana Ganesan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan Income: दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) भी अक्सर अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। संजना पेशे से स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर (Sanjana Ganesan Profession) हैं। एंकर बनने से पहले बुमराह की पत्नी मॉडलिंग में एक्टिव थीं। वह पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। आइए जानते हैं खिलाड़ी के मुकाबले संजना के पास कितनी संपत्ति है और वह कितनी कमाई करती हैं।

संजना गणेशन कितनी पढ़ी-लिखी हैं (Sanjana Ganesan Education Qualification In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सबसे पहले तो आपको बता दें जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन (Jasprit Bumrah Wife Sanjana Ganesan) ब्यूटी विद ब्रेन हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की है। गणेशन के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। अपनी स्कूली शिक्षा The Bishop's School से पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री (Sanjana Ganesan Kitni Padhi Likhi Hai) हासिल की।

संजना गणेशन करियर (Sanjana Ganesan Career)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बता दें संजना गणेशन स्पोर्ट्स की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। अपने पति की तरह उनका करियर भी खेल जगत (Cricket World) में सफल रहा है। वह आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर चुकी हैं, लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने 2012 में फेमिना स्टाइल डीवा और फिर 2013 में फेमिना मिस इंडिया जैसे ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया। वह मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। केवल इतना ही नहीं संजना 2014 में एमटीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आई थीं।

कितना कमाती हैं संजना गणेशन (Sanjana Ganesan Income)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसके बाद संजना गणेशन ने अपना करियर स्विच करते हुए स्पोर्ट्स जर्नलिज्म को करियर के तौर पर चुना। इसके बाद उन्होंने आईपीएल, वर्ल्ड कप जैसे कई बड़े इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट को होस्ट किया। खास बात ये है कि एंकर बनने के बाद ही संजना की मुलाकात जसप्रीत बुमराह से हुई थी।

बात करें संजना गणेशन की कमाई की तो रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक शो होस्ट करने के लिए 30 लाख रुपये की फीस (Sanjana Ganesan Fees) लेती हैं। इसके अलावा वह मॉडलिंग से भी 10 लाख रुपये तक कमा लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजना की टोटल नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये (Sanjana Ganesan Net Worth) के आसपास है।

वहीं, जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति 2024 तक करीब 60 करोड़ रुपये (Jasprit Bumrah Total Net Worth In Rupees) के आसपास है। वह खेल के इंटरनेशनल खेल के अलावा आईपीएल, विज्ञापनों, सोशल मीडिया से भी कमाई करते हैं।



Shreya

Shreya

Next Story