×

Jaya Kishori: अरे इतनी खूबसूरत जया किशोरी, लेकिन शादी को लेकर दे दिया बड़ा ज्ञान, सुनना तो जरूर चाहिए आपको ये

Jaya Kishori: जया किशोरी ने शादी को लेकर एक बड़ा ज्ञान दे डाला है, आइये आपको बता देते हैं क्या है ये पूरा मामला।

Shweta Shrivastava
Published on: 11 July 2023 6:00 AM IST
Jaya Kishori: अरे इतनी खूबसूरत जया किशोरी, लेकिन शादी को लेकर दे दिया बड़ा ज्ञान, सुनना तो जरूर चाहिए आपको ये
X
Jaya Kishori (Image Credit-Social Media)

Jaya Kishori: कथावाचक जया किशोरी आज किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं वो अपनी कथाओं और लुक्स को लेकर बेहद प्रसिद्ध हैं। उनके चर्चे केवल भारत में ही नहीं है बल्कि विदेशों में भी वो काफी पसंद की जातीं हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी के खूब चर्चे रहे। साथ ही उनका नाम भागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री से साथ भी आया लेकिन दोनों ने ही इस बात को गलत बताया। अब वहीँ जया किशोरी ने शादी को लेकर एक बड़ा ज्ञान दे डाला है, आइये आपको बता देते हैं क्या है ये पूरा मामला।

शादी को लेकर ये क्या बोल गईं कथावाचक जया किशोरी

कथावाचक जया किशोरी किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहतीं हैं वहीँ इस बार वो शादी की बात को लेकर चर्चा में हैं। जया जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें जया जी भागवत महापुराण सुना रहीं हैं। इस दौरान उन्होंने शादी को एक महत्वपूर्ण संस्कार बताया। जया ने कहा कि अगर जीवनसाथी समझदार हो तो जीवन का अकेलापन दूर हो सकता है। उनके इस बयान के बाद अब उनकी शादी और उनके होने वाले जीवनसाथी को लेकर अटकलें शुरू हो गयी थीं।

जया किशोरी जी जब मात्र 6 साल की थीं तब उन्होंने अध्यात्म को अपना लिया था। उन्होंने शादी को लेकर कहा कि उनका पहला प्यार श्री कृष्ण हैं। साथ ही इस बात को उन्होंने कई बार मंच से बताया भी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब सही समय आएगा तब वो शादी ज़रूर करेंगी। साथ ही उन्होंने अपनी शादी को लेकर शर्त की भी बात करी। उनका कहना है कि वो सही समय पर शादी ज़रुर करेंगे लेकिन इसके लिए उनकी एक शर्त है।

जया किशोरी जी को नौ साल की उम्र में लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, मधुराष्टकम्रा, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् जैसे कई स्त्रोत कंठस्थ थे। जया किशोरी अपने भजनों, कथाओं, प्रेरणा से भरपूर बातों के अलावा अपनी ख़ूबसूरती और शादी को लेकर भी चर्चा में रहतीं हैं। फिलहाल कुछ समय पहले जया जी ने ये भी खुलासा किया था जहाँ वो कोलकाता की हैं तो वो ये चाहतीं हैं कि उनका होने वाला पति भी कोलकाता का ही हो। जिससे वो अपने माता पिता के साथ रह सकें। लेकिन अगर उनकी शादी किसी और शहर में होती है तो वो अपने माता पिता कोअपने साथ वहां भी ले जायेंगी।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story