×

Jaya Kishori: जया किशोरी ने कहा कि जब आपका दिल दुःखे तो चुप रहकर ही जवाब दीजिये

Jaya Kishori:आज हम आपके लिए जया किशोरी जी के कुछ विचारों को लेकर आये हैं। जो आपके आने वाले जीवन में आपका मार्गदर्शन करेंगे।

Shweta Srivastava
Published on: 20 Sept 2023 7:42 AM IST
Jaya Kishori
X

Jaya Kishori (Image Credit-Social Media)

Jaya Kishori: कथावाचक जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं उनके विचारों को उनके भक्त काफी गौर से सुनते और समझते भी हैं। उनकी बातों से कई लोग काफी मोटीवेट भी होते हैं। ऐसी में आज हम आपके लिए जया किशोरी जी के कुछ विचारों को लेकर आये हैं। जो आपके आने वाले जीवन में आपका मार्गदर्शन करेंगे और आपको जीवन की कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार भी करेंगे।

जया किशोरी के अनमोल विचार

1

चुप रहकर जितना कड़वा जवाब दिया जा सकता है

उतना बोलकर नहीं

इसलिए जब कोई आपका दिल दुखाए

बोलने के बजाय चुप रहकर जवाब दीजिए।

2

यदि चमत्कार नहीं कर सकते हो

तो चमत्कार बन जाओ।


3

जीवन में चुनौतियां हमारे विश्वास को

मजबूत करने के लिए होती है

जो इन चुनौतियों से घबरा जाता है

वह कभी भी मजबूत इंसान नहीं बन पाता।

4

असफलता की अवधारणा को अपने विचारों से दूर रखें

असफलता नए रास्तों को खोलती है

असफलता की अवधारणा रखने वाला

व्यक्ति इन रास्तों को नहीं पहचानता।

5

प्रत्येक सुबह व्यक्ति को

नया जन्म मिलता है

इस जन्म को कभी

व्यर्थ नहीं करना चाहिए।

6

अपने जेल रूपी मन से बाहर निकलिए

बाहर की दुनिया रोमांचकारी है

अपने बनाए हुए बंधनों को तोड़ कर तो देखो।

7

स्वयं के भीतर झांक कर देखो

सब कुछ अदृश्य होते हुए भी

इनकी शक्तियां विशाल है।

8

परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो

आप एक जैसा भाव अपने मन में रखिए

परिस्थितियां कभी आपके ऊपर हावी नहीं होगी।

9

जिंदगी को आनंद के साथ जीना है

तो लोग क्या सोचेंगे सोचना छोड़ दीजिए

और प्रभु में ध्यान लगा लीजिए

फिर चारों और आनंद ही आनंद है।

10

जिन मानवीय रिश्तो में

सहानुभूति का एहसास नहीं होता

वह मानवीय रिश्ते

सजीव नहीं जटिल होते हैं।

11

जिन्हें आपसे दूर जाना है

उन्हें रोकने की कोशिश ना करें

वह रुक कर भी

आपको खुश नहीं रहने देंगे।

12

निश्चिंत रहिए आपके नेक काम

सदैव सफल होंगे क्योंकि

मालिक सब कुछ देखता है

वह अपने बच्चों को

कभी निराश नहीं करता।

13

व्यक्ति का कद नहीं

उसकी विनम्रता महान बनाती है।


14

मानसिक शांति अध्यात्म के रास्ते ही

मिल सकती है अन्य ऐसा कोई मार्ग नहीं

जो आपको वास्तविक रूप से

मानसिक शांति दे सके।

15

गलत दिशा में सोचेंगे तो

गलत परिणाम ही मिलेगा

अपनी चित्तवृतियों को

ईश्वर से जोड़िए

सब ईश्वर द्वारा ही संचालित है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story