TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Kailash Gahlot Biography: दिल्ली की राजनीति गरमाने वाले कैलाश गहलोत कौन हैं, जानें परिवार, एजुकेशन, नेटवर्थ के बारे में सबकुछ

Kailash Gahlot Biography In Hindi: आप पार्टी के दिग्गज नेता रहे कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। आइए जानें कौन हैं कैलाश गहलोत।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 18 Nov 2024 12:37 PM IST (Updated on: 18 Nov 2024 12:38 PM IST)
Kailash Gahlot Biography: दिल्ली की राजनीति गरमाने वाले कैलाश गहलोत कौन हैं, जानें परिवार, एजुकेशन, नेटवर्थ के बारे में सबकुछ
X

Kailash Gahlot (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Kailash Gahlot Kon Hai Biography In Hindi: आम आदमी पार्टी (AAP) के कद्दावर नेता और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले आप को बड़ा झटका दिया है। आप के दिग्गज नेता ने पार्टी से रिजाइन कर दिया है और अब माना जा रहा है कि वह सोमवार को बीजेपी (BJP) का दामन थाम सकते हैं। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर 'जनता से किए वादे पूरे न करने' का भी आरोप लगाया है।

गहलोत ने अपनी चिट्ठी में यह भी कहा, एक और दुखद बात ये है कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं। आप पार्टी के दिग्गज नेता रहे गहलोत के इस कदम के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। आइए जानें कौन हैं कैलाश गहलोत, कितना पढ़े-लिखे हैं, परिवार में कौन-कौन है और वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

कैलाश गहलोत कौन हैं (About Kailash Gahlot In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने अपने इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। वह पार्टी के सबसे बड़े और वरिष्ठ नेता थे। कैलाश ने साल 2015 में नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के लिए अपना पहला चुनाव जीता था। उन्होंने आप टिकट पर दो बार विधायक के रूप में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया।

इसके अलावा वह दिल्ली की आप सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। कैलाश गहलोत के पास परिवहन, कानून, न्याय और विधायी मामले, सूचना और प्रौद्योगिकी, प्रशासनिक सुधार जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी थी। उन्होंने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद वित्त विभाग भी संभाला था।

परिवार में है कौन-कौन (Kailash Gahlot Family Members Name)

कैलाश गहलोत का जन्म 22 जुलाई 1974 को नजफगढ़ में एक जाट परिवार (Kailash Gahlot Caste) में हुआ था। उनके पिता का नाम राम चंद्र गहलोत है। कैलाश ने मौसमी मित्रा गहलोत से शादी रचाई, जिनके साथ उनकी दो बेटियां हैं।

कितने पढ़े-लिखे हैं कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot Education Qualification In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बात करें कैलाश गहलोत की पढ़ाई के बारे में तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है। उनके पास बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ लॉ, मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री (Kailash Gahlot Qualification) है। कैलाश एक पॉलिटिशियन होने के अलावा एक वकील भी हैं। वह 16 सालों तक सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 2005 से 2007 तक दिल्ली हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन में कार्यकारी सदस्य के तौर पर चुना गया था।

कितने अमीर हैं कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot Net Worth 2024)

कैलाश गहलोत आप के अमीर नेताओं में से एक थे। MyNeta के आंकड़ों के अनुसार, उनके पास करीब 46 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। उन पर 6 करोड़ रुपये का लोन भी है। गहलोत के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।



\
Shreya

Shreya

Next Story