×

Kangana Sandals Collection: कंगना रनौत का जूतों का कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें

Kangana Ranaut Luxury Sandals: कंगना रनौत के वॉर्डरोब में एक से एक ब्रांडेड चीजें रखीं हैं, बैग से लेकर कपड़े और सैंडल्स सबकुछ।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Jun 2024 4:45 PM IST
Kangana Ranaut Sandals Collection
X

Kangana Ranaut Sandals Collection (Photo- Social Media)

Kangana Ranaut Sandals Collection: अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो आए दिन चर्चा में रहतीं हैं। कंगना रनौत अक्सर ही किसी न किसी विवाद में फंसी रहतीं हैं, आज कल वह अपने थप्पड़ कांड की वजह से सुर्खियों में हैं, इसके साथ ही कंगना रनौत मंडी से चुनाव जीतने की वजह से भी चारों ओर छाईं हुईं हैं। एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं कंगना रनौत राजनीति में भी अपना डंका बजाने को तैयार हैं। कंगना रनौत खूब नाम कमा चुकीं हैं, और आज के समय में वह बेहद लग्जरी लाइफ जी रहीं हैं, जी हां! कंगना रनौत के वॉर्डरोब में एक से एक ब्रांडेड चीजें रखीं हैं, बैग से लेकर कपड़े और सैंडल्स सबकुछ।

कंगना रनौत का सैंडल कलेक्शन देख हैरान रह जायेंगें आप (Kangana Ranaut Sandals Collection)

कंगना रनौत का ड्रेसिंग स्टाइल उनके फैंस को बेहद पसंद हैं, कंगना रनौत को अच्छे से पता होता है कि उन्हें कब क्या पहनना है, तभी तो हर बार वह एक अलग ही फैशन गोल सेट करती नजर आतीं हैं। कंगना रनौत जब भी किसी पार्टी या अन्य किसी भी फंक्शन में शिरकत करती हैं, तो उनके आउटफिट की खूब तारीफ की जाती है। इसी बीच कंगना रनौत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने सैंडल कलेक्शन का एक नजारा दिखाते दिखाईं दे रहीं हैं।


कंगना रनौत की इस तस्वीर के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो एक्ट्रेस अपनी ढेर सारी सैंडल्स के बीच बैठी हुईं हैं, जी हां! उनके पास एक से एक ब्रांडेड सैंडल्स के कलेक्शन हैं। कंगना रनौत की उस फोटो में सिर्फ सैंडल्स ही नजर आ रही है, एक भी जूते नहीं दिखाई दे रहें हैं, इसी से आप समझ सकते हैं कि कंगना रनौत के पास सैंडल के कलेक्शन इतने हैं तो जूते कितने होंगे। उनके सैंडल कलेक्शन में आपको हर वैरायटी की और एक से एक महंगे ब्रांड की सैंडल्स मिल जायेगी, साथ ही हर कलर की भी सैंडल मिलेगी। सैंडल के साथ ही बूट्स भी दिखाई दे रहें हैं।


बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut Luxury Life)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं, उनके पास सिर्फ कपड़ों, जूतों और सैंडल्स का ही शानदार कलेक्शन नहीं है, बल्कि कंगना के पास बेहद लग्जरी कारें भी हैं और प्रॉपर्टी भी है। उन्होंने मनाली में अपना बेहद ही आलीशान घर बनाया है, इसके साथ ही मुंबई में भी उनका बेहद खूबसूरत घर है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story