Kangana Ranaut Sister: एसिड अटैक का दर्द झेल चुकी हैं कंगना की बड़ी बहन, जानें क्या करती हैं काम

Rangoli Chandel Ke Bare Mein: एक्ट्रेस कंगना रनौत की बड़ी बहन रंगोली चंदेल बेहद साहसी और हिम्मती हैं। एसिड अटैक का दर्द झेल चुकीं रंगोली आज आलीशान जिंदगी जीती हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 30 Aug 2024 4:45 AM GMT (Updated on: 30 Aug 2024 4:46 AM GMT)
Kangana Ranaut Sister: एसिड अटैक का दर्द झेल चुकी हैं कंगना की बड़ी बहन, जानें क्या करती हैं काम
X

Kangana Ranaut Sister (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Kangana Ranaut Sister Rangoli Profession: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) खूब ज्यादा दौलत और शोहरत देखने के बाद भी डाउन टू अर्थ हैं, जिसके लिए उनकी काफी ज्यादा सराहना भी की जाती है। एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं। खासकर, अपनी बड़ी बहन के साथ। वह अक्सर अपनी बहन रंगोली के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड की क्वीन की बड़ी बहन क्या करती हैं और उनके साथ हुए उस हादसे के बारे में भी जिसने उनकी और उनके पूरे परिवार की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी।

रंगोली की एसिड अटैक की कहानी (Rangoli Chandel Acid Attack Story In Hindi)

हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद कंगना रनौत की बड़ी बहन (Kangana Ranaut Sister) बेहद कम उम्र में काफी ज्यादा ट्रॉमा और दर्द झेल चुकी हैं। वह जब 21 साल की थीं तो उन पर एसिड अटैक हुआ था। एक रोड साइड रोमियो इस अपराध को अंजाम दिया था। इस हादसे के बाद रंगोली का आधा चेहरा जल गया था। केवल इतना नहीं उनके एक आंख की रोशनी तक चली गई थी, कान पिघल गए थे और एक ब्रेस्ट को भी बहुत नुकसान हुआ था। जिसके बाद केवल 2 से 3 सालों में उन्हें 53 सर्जरी से गुजरना पड़ा था।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस हादसे ने ना केवल रंगोली बल्कि उनके पूरे परिवार पर गहरा असर डाला था। कंगना पूरी तरह से सहम गई थीं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि रंगोली पर एसिड अटैक होने के बाद जब भी कोई बाइकर, कार या अजनबी उनके पास से गुजरता था तो वह डर के मारे अपना चेहरा ढक लेती थीं। क्योंकि उन्हें डर लगता था कि कहीं कोई उन पर एसिड ना फेंक दें। इसके चलते उन्हें भी थेरेपी से गुजरना पड़ा था। एसिड अटैक के बाद रंगोली का रिश्ता भी टूट गया था। दरअसल, हादसे से पहले उनकी सगाई हो चुकी थी, लेकिन उस लड़के ने रंगोली से रिश्ता तोड़ दिया था।

क्या करती हैं रंगोली (Rangoli Chandel Kya Karti Hain Hindi Mein)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस हादसे से रंगोली को उभरने में काफी समय लगा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब वह एसिड अटैक पीड़ितों की मदद के लिए भी खूब काम कर रही हैं। एसिड हमले में जले हुए पीड़ितों की सहायता करने के साथ ही वह अपनी बहन कंगना रनौत की मैनेजर भी हैं। वह कंगना की टीम का मैनेजमेंट देखती हैं।

Shreya

Shreya

Next Story