×

Kareena Kapoor House: इस आलीशान घर में रहती हैं नवाब खानदान की बहूरानी, देखें करीना के आशियाने की तस्वीरें

Kareena Kapoor House Inside Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक लग्जरी घर में रहती हैं, जो कि अंदर से बेहद खूबसूरत है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 21 Sept 2024 10:50 AM IST
Kareena Kapoor House: इस आलीशान घर में रहती हैं नवाब खानदान की बहू, देखें करीना के आशियाने की तस्वीरें
X

Kareena Kapoor Khan (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

Kareena Kapoor Birthday: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। वह आज 21 सिंतबर को अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं। वैसे, एक्ट्रेस को देखकर ये कोई नहीं कह पाएगा कि वो 44 साल की हो गई हैं। करीना फिल्मों के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल (Kareena Kapoor Lifestyle) को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। नवाब खानदान की बहू मुंबई में एक आलीशान घर (Kareena Kapoor House) में रहती हैं, जो कि अंदर से बेहद खूबसूरत है। आज हम आपको तस्वीरों के जरिए उनके घर की झलक दिखाने जा रहे हैं। आइए देखते हैं कैसा है करीना कपूर का घर (Kareena Kapoor Ka Ghar)।

आलीशान है करीना कपूर का घर (Kareena Kapoor Luxury House)

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

करीना कपूर का मुंबई में एक आलीशान घर है, जहां वो अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं। उनकी सासू मां शर्मिला टैगोर भी इसी घर में रहती हैं। करीना और सैफ का ये घर मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में सतगुरु शरण नाम की बिल्डिंग में स्थित (Kareena Kapoor House Address) है। कपल यहां चार मंजिला ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट में रहता है। इस घर की कीमत 55 करोड़ रुपये (Kareena Kapoor House Price) के आसपास बताई जाती है। करीना के इस सुंदर आशियाने को मुंबई की जानी मानी आर्किटेक्स डिजाइनर दर्शनी शाह ने डिजाइन किया है।

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस करीना कपूर का घर अंदर से बेहद कलरफुल और रॉयल फील देता है। लिविंग रूम से लेकर बेडरूम, किचन और बालकनी तक को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। करीना अपने घर की झलक अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

अभिनेत्री के घर में सीढ़ियों और फर्श को भी सुंदर बनाने पर पूरा ध्यान दिया गया है। आपको घर के फर्श पर ब्लैक और व्हाइट कलर का ब्लॉक डिजाइन दिखेगा, जो दिखने में काफी सुंदर लगता है। वहीं, सीढ़ियों पर भी अलग डिजाइन दिखेगा।

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

करीना के घर में एक बड़ी सी बालकनी है, जहां पर कई सारे पौधे लगाए गए हैं। एक्ट्रेस अक्सर यहां वर्कआउट (Kareena Kapoor Workout) करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं।

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

सैफ और करीना के इस आशियाने में आपको डिफरेंट वाइब्स एक साथ ही मिल जाएंगी। जहां एक तरफ व्हाइट और ब्लैक कलर के ब्लॉक वाला फर्श दिखेगा तो दूसरी तरफ वुडन फ्लोरिंग भी देखने को मिल जाएगी। साथ ही कपल के घर में बड़ी-बड़ी खिड़कियां लगाई गई हैं, जहां से भरपूर रोशनी दिन के समय आती है।

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इसके अलावा करीना ने अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स, विटेंज लैंप्स और डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल किया है। इससे इस घर को रॉयल टच मिलता है।

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

करीना कपूर को बुक्स (Kareena Kapoor Book) पढ़ने का काफी शौक है। इसलिए उनके घर में बड़े-बड़े बुक शेल्फ हैं।

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

इसके अलावा घर में उनके लिए खासतौर पर एक वॉक इन क्लोसेट है। जिसकी झलक वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। यहां उनके शूज का बेहतरीन कलेक्शन भी देखने को मिल जाएगा।

Shreya

Shreya

Next Story