×

Katrina Kaif Net Worth: पति से भी अमीर कैटरीना कैफ, दो दशक में कमाई इतनी संपत्ति

Katrina Kaif Net Worth In Hindi: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस (Bollywood Top Actresses) में शुमार हैं। वह एक आलीशान जिंदगी जीती हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 July 2024 11:50 AM IST
Katrina Kaif Net Worth: पति से भी अमीर कैटरीना कैफ, दो दशक में कमाई इतनी संपत्ति
X

Katrina Kaif (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज 16 जुलाई, 2024 को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 16 जुलाई, 1983 में हांगकांग (Hong Kong) में हुआ था। आज कैटरीना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अपनी मेहनत के बदौलत न केवल उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा, बल्कि फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई। आज के समय में कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस (Bollywood Top Actresses) में शुमार हैं। साथ ही वह भारत की सबसे महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शामिल हैं। कैटरीना आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ियों और लग्जरी चीजों की मालकिन हैं। आइए जानें उनकी नेटवर्थ।

बॉलीवुड में डेब्यू (Katrina Kaif Bollywood Debut)

कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में दो दशक से भी ज्यादा का समय बीत गया है। मनोरंजन जगत में नाम कमाने के लिए एक्ट्रेस ने बचपन से ही कसरत शुरू कर दी थी। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने हवाई में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी कमाई। इसके बाद कैट ने खूब मॉडलिंग शोज किए। उन्होंने साल 2003 में फिल्म बूम से अपने बॉलीवुड करियर (Katrina Kaif Bollywood Career) की शुरुआत की थी। कैटरीना को उनकी पहली फिल्म मिलने का किस्सा भी काफी दिलचस्प है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कैटरीना कैफ को एक फैशन शो में फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने नोटिस किया था, जिसके बाद उन्होंने कैटरीना को अपनी फिल्म बूम के लिए कास्ट किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े कलाकार थे। हालांकि कैटरीना की पहली फिल्म (Katrina Kaif Ki Pehli Film) ही फ्लॉप साबित हुई, जिसके बाद उन्होंने इंडिया से वापस जाने का फैसला कर लिया, लेकिन जैसे ही तेलुगू फिल्मों के ऑफर आने शुरू हुए, एक्ट्रेस भारत आ गईं। लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया (2005) से मिली शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने मुड़कर वापस नहीं देखा।

फिल्में (Katrina Kaif Films)

कैटरीना ने इन दो दशकों के फिल्मी सफर में मैंने प्यार क्यों किया, हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति, रेस, टाइगर, बैंग बैंग, जब तक है जान, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, फोन भूत और मेरी क्रिसमस जैसी फिल्मों में काम किया है।

कैटरीना कैफ की नेटवर्थ (Katrina Kaif Net Worth)

बॉलीवुड की बार्बी कैटरीना कैफ कमाई के मामले में कई टॉप एक्ट्रेसेस और अपने पति विक्की कौशल से भी आगे हैं। एक्ट्रेस अपने पति से काफी अमीर हैं। कैटरीना फिल्मों के अलावा अन्य जरियों से भी कमाई करती हैं। बात करें उनकी कुल संपत्ति के बारे में तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ की नेटवर्थ लगभग 263 करोड़ रुपये है। वह एक महीने में तीन करोड़ रुपये, जबकि सालाना करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कैटरीना की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट है। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये, जबकि एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए सात करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह एक बिजनेसवुमेन हैं। कैटरीना का खुद का ब्यूटी ब्रांड (Katrina Kaif Beauty Brand) है, जिसका सालाना रेवेन्यू 12 करोड़ रुपये है।

कैटरीना कैफ घर व कारें (Katrina Kaif House And Cars)

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ मुंबई के जुहू में एक आलीशान सी फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं, जो कि राज महल बिल्डिंग में है। कपल इसके 8वें फ्लोर पर रहता है। यह एक 3बीएचके अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग 8.20 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास अन्य प्रॉपर्टीज भी हैं। लंदन में भी कैटरीना का करोड़ों का एक बंगला है।

बॉलीवुड की इस अदाकारा के पास कारों का भी बेहतरीन कलेक्शन है। उनके गैराज में कई महंगी कारें हैं। जिनमें ऑडी, मर्सिडीज, ऑडी क्यू7, रेंज रोवर वोग जैसी कारें शामिल हैं।



Shreya

Shreya

Next Story