TRENDING TAGS :
Katrina Kaif In Saree: साड़ी में कहर ढाती हैं कैटरीना कैफ, न्यूली वेड पर खूब खिलेंगे ये लुक्स
Katrina Kaif Indian Outfits: कैटरीना कैफ का वॉर्डरोब खूबसूरत साड़ियों के कलेक्शन से भरा पड़ा है। आज हम आपको कुछ ऐसे लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे न्यूली वेड इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Katrina Kaif (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Katrina Kaif Indian Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) महाकुंभ अपनी सास के साथ पहुंचीं तो हर कोई उनकी तारीफ करने लग गया। इसलिए भी कि वो उन चंद बॉलीवुड हस्तियों में से एक हैं, जो श्रद्धा की डूबकी लगाने पहुंचीं और इसलिए भी क्योंकि वह सूट सलवार में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब कैटरीना कैफ ने अपने इंडियन आउटफिट (Katrina Kaif Indian Outfit) से लोगों का दिल जीता हो, बल्कि वह हमेशा ही अपने खूबसूरत एथनिक लुक्स से महफिल लूटती नजर आती हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए उनके कुछ शानदार इंडियन लुक्स की तस्वीरें लेकर आए हैं। अगर आपकी जल्दी ही शादी होने वाली है या फिर हाल ही में शादी हुई है तो कैट के इन आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। क्योंकि ये एथनिक लुक्स (Katrina Kaif Ethnic Looks) न्यूली वेड महिलाओं पर बेहद खूबसूरत लगेंगे।
कैटरीना कैफ के शानदार इंडियन लुक्स (Katrina Kaif Gorgeous Indian Looks For Newlywed)
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
इस समय ऑर्गेंजा और टिशू सिल्क साड़ियां ट्रेंड में हैं। अगर आपको भी ऑर्गेंजा की साड़ी पहननी पसंद है तो कैटरीना कैफ की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कैटरीना ने अपने इस लुक को कंगन, मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर से कंप्लीट किया है, जिसमें वह खुद भी न्यूली वेड ब्राइड की तरह नजर आ रही हैं।
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
आने वाले समय में कई त्योहार पड़ने वाले हैं। साथ ही शादियां भी होने वाली हैं। इन सभी मौके के लिए कैटरीना की ये रेड फ्लोरल साड़ी बेहद खूबसूरत लगेगी। खासकर, नई नवेली दुल्हन पर। पार्टी में वैसे भी सबकी नजरें आपको तलाश रही होंगी तो इस साड़ी में पहुंचकर आप लाइमलाइट के साथ ही सबकी वाहवाही भी लूट सकती हैं।
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
कैटरीना कैफ एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान इस ट्रांसपेरेंट सिक्विन साड़ी (Katrina Kaif In Sequin Saree) में नजर आई थीं। उनका देसी और स्टनिंग लुक यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आया था। कैटरीना का ये लुक भी नई नवेली दुल्हन पर काफी खिलेगा। आप इस साड़ी को भी अपने वॉर्डरोब में एड कर सकती हैं।
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
न्यूली वेड ब्राइड्स अपने साड़ी कलेक्शन में रेड कलर की साड़ी को जरूर एड करना पसंद करती हैं। अगर आप भी रेड कलर की साड़ी की तलाश में हैं, जो पार्टी और त्योहार पर भी अच्छी लगे तो कैटरीना कैफ के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
हाल ही में कैटरीना कैफ अपने पति एक्टर विक्की कौशल की मूवी छावा Chavva की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने देसी लुक से सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने इस इवेंट के लिए हल्के फ्लोरल पेस्टल साड़ी को चुना, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। कैटरीना की ये साड़ी भी हालिया शादीशुदा महिलाओं के लिए परफेक्ट है। आजकल तो पेस्टल कलर ट्रेंड में भी है तो ये साड़ी आपके वॉर्डरोब को अपडेट रखेगी।