×

Keerthy Suresh Ethnic Look: ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट हैं कीर्ति सुरेश के ये इंडियन लुक्स, आप भी लें इंस्पिरेशन

Keerthy Suresh Ethnic Looks: कीर्ति सुरेश इंडियन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इनके एथनिक लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 27 Nov 2024 3:55 PM IST
Keerthy Suresh Ethnic Look: ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट हैं कीर्ति सुरेश के ये इंडियन लुक्स, आप भी लें इंस्पिरेशन
X

Keerthy Suresh (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Keerthy Suresh Ethnic Look: कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। वह इस समय अपनी लव लाइफ और शादी (Keerthy Suresh Wedding) की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि कीर्ति एंटनी थाटिल से 11 और 12 दिसंबर को गोवा शादी करेंगी। फैंस उन्हें दुल्हन के लिबास में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

कीर्ति सुरेश इंडियन ड्रेस (Keerthy Suresh In Indian Dress) में बेहद खूबसूरत लगती हैं। वह जब भी एथनिक ड्रेस पहनती हैं तो फैंस के होश उड़ जाते हैं। अगर आप भी अपनी बहन या दोस्त की शादी में लोगों के होश उड़ाना चाहती हैं तो उनके इंडियन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपके लिए कीर्ति के कुछ खूबसूरत एथनिक लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनी बहन या दोस्त की शादी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

कीर्ति सुरेश के एथनिक लुक्स (Keerthy Suresh In Indian Look)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

चाहे डे वेडिंग हो या नाइट, आप ये खूबसूरत फ्लोरल लहंगा (Floral Lehnga) दोनों समय कैरी कर सकती हैं। वैसे भी खूब ज्यादा घेरे वाले लहंगे लड़कियों को खूब पसंद आते हैं। इसे पहनकर आप एक खूबसूरत ब्राइड्समेड लगेंगी और फोटोज भी खूबसूरत आएंगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आजकल ऑर्गेंजा और टिशू सिल्क साड़ियों (Organza Saree) का खूब ट्रेंड है। आप कीर्ति के इस लुक को भी दोस्त की शादी में रिक्रिएट कर सकती हैं। खासकर, ऐसी साड़ी डे वेडिंग में खूब सुंदर लगेगी और इसे पहनने के बाद सबकी नजरें आप पर टिक जाएंगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

शादी हो और ब्लैक साड़ी ना पहना जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसी कई लड़कियां होती हैं, जिन्हें ज्यादातर पार्टी और फंक्शन में ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहनना पसंद होता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो अपनी बहन, फेवरेट कजिन या फिर दोस्त की शादी में ब्लैक साड़ी में बिजलियां गिरा सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक भी ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट है। ये पिंक कलर काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है। आपने अपने पसंद के हिसाब से जूलरी और हेयरस्टाइल पर काम कर सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसके अलावा अगर आप ब्राइड्समेड बनने वाली हैं और खूबसूरत साड़ी की तलाश में हैं तो इस तरह की ब्लिंगी साड़ी को कैरी कर सकती हैं। इसमें आप सबसे हटकर और स्टनिंग लगेंगी। अगर आपने ये साड़ी पहन ली तो किसी भी नजरें आपसे नहीं हटेंगी।



Shreya

Shreya

Next Story