×

Kerala Lottery Today (14.7.2020) Results: जानिए क्या लगा आपका नंबर

Newstrack
Published on: 14 July 2020 1:20 PM IST
Kerala Lottery Today (14.7.2020) Results: जानिए क्या लगा आपका नंबर
X
आ गया केरल की अक्षय ए.के.430 लाटरी का परिणाम

केरल लॉटरी स्त्री शक्ति SS 218 के परिणाम आज घोषित होने वाले हैं।आज इस लॉटरी को जीतने वाले नम्बर जानने के लिए ड्रा लिस्ट देखें।जानिए किसने जीता पहला इनाम ।

केरल लॉटरी विभाग आज दोपहर 2.55 से स्त्री शक्ति SS 218 लॉटरी के लाइव नतीजे जारी करेगा।इन परिणामों की घोषणा लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फार्म में अपलोड की जाएगी।लोगों से अनुरोध है कि इस लॉटरी के नतीजे जानने के लिए इस पेज से जुड़े रहें।

जिन प्रतिभागियों ने भी स्थनीय एजंट से केरल लॉटरी की स्त्री शक्ति SS 18 लॉटरी के टिकट खरीदें हैं वे इसके परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर इन्हें देख सकते हैं।

केरल लॉटरी विभाग आमतौर पर हर शुक्रवार को स्त्री शक्ति लॉटरी के परिणामों की घोषणा करता है। आज जारी होने वाले परिणामों का सीरियल नम्बर स्त्री शक्ति SS 218 है।

जानिए केरल लॉटरी SS218 के इनामों की राशि—

कैसे देखें 14.7.2020 के लॉटरी के रिज़ल्ट

-सबसे पहले केरल लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.keralalotteries.com पर जाएं

-पेज खुलते ही लॉटरी रिज़ल्ट के विकल्प पर क्लिक करें।

-स्त्री शक्ति साप्ताहिक लॉटरी( SS-218) और तिथि 14-7-2020 खोजें

-आज के परिणाम केरल SS-218 रिज़ल्ट view link पर कल्क करें।यहां आज के परिणाम वाली pdf फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

-अपनी लॉटरी के नम्बर को मिलाएं और देखे कि आप जीते हैं या नहीं।

कहां मिलेगी इनामी राशि

लाटरी का रिजल्ट देखने के लिए दिए गये लिंक्स पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी रिजल्ट मिल जाएगा। फिर भी लॉटरी के विजेताओं को सलाह दी जाती है जीते हुए नम्बर को जांचने के लिए केरल सरकार के गैज़ेट में जारी केरल लॉटरी रिज़ल्ट देखें।



Newstrack

Newstrack

Next Story