×

किचेन से : चुकंदर और किशमिश से बनायेंं स्वादिष्ट और हेल्दी रायता

seema
Published on: 30 Nov 2018 11:34 AM GMT
किचेन से : चुकंदर और किशमिश से बनायेंं स्वादिष्ट और हेल्दी रायता
X
किचेन से : चुकंदर और किशमिश से बनायेंं स्वादिष्ट और हेल्दी रायता

सामग्री : दो मध्यम आकार के बचे हुए उबले चुकंदर, बारीक कटे हुए, एक टेबलस्पून किशमिश, तीन कप दही, एक चौथाई चम्मच काली मिर्च, एक चौथाई चम्मच भुना व पिसा जीरा, एक चम्मच बारीक कटी धनिया तथा नमक अपने स्वादानुसार।

गार्निशिंग के लिए डंठल समेत धनिया पत्ती या पुदीना की पत्तियां इस्तेमाल की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:खाया है कभी टमाटर का टेस्टी आचार, नहीं तो खुद बनाकर लें इसका स्वाद

विधि

एक बाउल में दही फेंट लें। इसमें बचे हुए उबले चुंकदर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डाल दें।

अब इसमें किशमिश, ताजी पिसी काली मिर्च और जीरा पाउडर डालकर मिला लें।

इसे आधा घंटा फ्रिज में रखें।

फ्रिज से निकालकर सर्व करते समय नमक, ताजी कटी हरी धनिया मिलाएं।

परोसने के लिए इसे ताजी धनिया के डंठल या पुदीने की पत्तियों से सजाएं।

--------

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story