TRENDING TAGS :
Kitchen Cleaning Tips In Hindi: चमचमाते किचन के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Kitchen Cleaning Tips In Hindi: किचन में खाना बनाने के साथ-साथ ही सफाई भी की जाए तो किचन साफ रहता है। कुछ किचन हैक्स को अपनाकर आप अपने समय के साथ रसोईं घर को भी चमका सकती हैं।
Kitchen Cleaning Tips In Hindi: क्या आपको भी साफ-सुथरा और चमचमाता किचन पसंद है। लेकिन इसमे लगने वाले समय से महिलाएं थक जाती हैं। कोई नहीं आज हम आपके लिए किचन से जुडे़ कुछ क्लिनिंग टिप्स लाएं हैं जिन्हें आप अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में शामिल करके अपने काम को और आसान बना सकती हैं।
क्यों करते हैं हम किचन की सफाई(Kyo Karte Hai Kitchen Ki Safai)
किचन में पकने वाले पकवानों से ही हम स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं। इसलिए हमारे जीवने में किचन का बहुत बड़ा योगदान है। किचन में बनने वाले भोजन के साथ-साथ किचन में स्टोर की जाने वाले भोज्य पदार्थों की साफ-सफाई (Kitchen Ki Saf Safai Kaise Kare)का भी विशेष घ्यान जरूरी है। इसलिए हमे वैसे तो किचन समेटने के साथ ही थोड़ी क्लीनिंग कर लेनी चाहिए। बाकी की सफाई आप सप्ताह(Weekly Kitchen Cleaning Tips In Hindi) में एक बार जरूर करें। इससे आपको ये भी मालूम हो जाएगा कि क्या सामान आपके पास है और क्या लाना है। इस लेख के माध्यम से आज आपको कुछ टिप्स(kitchen Tips) देंगे जिससे आपका किचन कम समय में चमचमा जाएगा।
किचन प्लेटफॉर्म की सफाई(Kitchen Platform Ki Safai Kaise kare)
-सूती कपड़े को विनेगर में डुबोकर अच्छे से निचोड़ कर किचन प्लेटफॉर्म पोंछें। इससे प्लेटफॉम पर जमी गंदगी साफ़ हो जाएगी और कीटाणु भी मर जाएंगे।
-विनेगर और नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर भी आपने प्लेटफॉर्म को साफ़ कर सकते हैं।
-चींटी और कॉक्रोच को किचन से दूर रखने के लिए कुछ भी करने के बाद प्लेटफॉर्म को साफ़ जरूर करें।
किचन काउंटर पर रखे सामान को हटाकर गीले कपड़े से दिन में दो बार किचन काउंटर की सफ़ाई करें।
किचन टाइल्स की साफ सफ़ाई(Kitchen Tiles Ki Safai Kaise Kare)
-टाइल्स पर लगे दाग़-धब्बों को साबुन मिले गरम पानी से धो लें।
-पैराफ़िन और नमक में कपड़ा भिगोकर भी आप साफ कर सकते हैं। इससे इनकी चमक बनी रहेगी।
-टाइल्स पर नींबू वाले को छिड़क कर फैला दें, 15 मिनट बाद मुलायम कपड़े से पोंछने पर भी उनकी चमक बरक़रार रहती है।
- लिक्विड अमोनिया और साबुन के घोल से भी टाइल्स पर लगे दाग़-धब्बे साफ़ किए जा सकते हैं।
-फोम में लिक्विड सोप लगाकर भी पोछने से टाइल्स साफ हो जाती है।
किचन कैबिनेट्स की सफाई(Kitchen Cabinet Ki Safai)
-कोलीन या कोई भी स्प्रे लेकर आप अपने किचन की सफाई रोजाना कर सकते हैं। अगर आप ऐसा रोज करेंगे तो आपको इन सब कामों में बस पांच मिनट ही लगेंगे और आपका किचन हमेशा साफ रहेगा।
-किचन कैबिनेट के दरवाज़े, हैंडल और खोलने की जगह पर अच्छी तरफ सफ़ाई करें, क्योंकि ये एरिया ज़्यादा चिपचिपे हो जाते हैं।
-अगर आप कैबिनेट की सफ़ाई के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं, तो किसी भी हाउसहोल्ड क्लीनर से इनकी सफ़ाई करें। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें कि कही कैमिकल से चमक या रंग तो नहीं जा रहा है।
-तेल के दाग़ छुड़ाने के लिए आप विनेगर का इस्तेमा करें।
-नींबू और सोडे से भी तेल के दाग़ निकालें जा सकते हैं.
सिंक की सफ़ाई कैसे करें(kaise Kare Sink Ki Safai)
-किचन सिंक में जमी स़फेदी को साफ़ करने के लिए आधा कप पानी में 3-4 टीस्पून विनेगर मिलाकर सिंक में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर सूखे सूती कपडे़ से पोछ दें। आ देखेंगे कि आपका सिंक नये जैसा हो गया।
-अगर आपका सिंक जाम हो गया है तो नमक और सोडा बराबर मात्रा में लेकर सिंक के होल में डाल दें। डालने के बाद 1 चम्मच डिटर्जेंट डालें। 15 मिनट बाद गरम पानी की तेज़ धार डालें आपका सिंक बिल्कुल साफ़ हो जाएगा।
गैस चूल्हे की सफाई (Gas Chulhe Ki Safai kaise Kare)
-सप्ताह में एक बार गैस चूल्हे की सफ़ाई कायदे से करें। सबसे पहले गैस केरेगूलेटर के नॉब को बंद कर दें। फिर गीले स्पंज से चूल्हे के ऊपरी हिस्से, नॉब्स और हैंडल की सफ़ाई करें।
-चूल्हा रखनेवाली जगह की सफ़ाई के लिए गीले कपड़े को सोप में डुबोकर अच्छी तरह साफ़ करें।
-रोज़ाना खाना बनाने के बाद चूल्हे के आसपास रखे कैबिनेट पर लगे तेल के छींटे और गंदगी को साफ़ कर लें। नहीं तो गंदग गर्म होकर चिपक जाएगी।
रेफ्रिजरेटर(Fridge Ki Safai Kaise Kare)
-फ्रिज की सफाई सप्ताह में एक बार जरूर करें।
-फ्रिज में खुले सामानों को न रखें।
-साक सब्जियों को हमेशा धुलकर व पोछ कर रखने चाहिए।
-फ्रिज की सफ़ाई करने से पहले फ्रिज का सार दें।
-फ्रिज से आ रही बदबू दूर करने के लिए सफ़ाई के दौरान बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।
-फ्रिज की ऊपरी सफ़ाई माइक्रो फाइबर कपड़े से करें ताकि स्क्रेच न पड़े।
- फ्रिज में वही खाना रखें जो आप के यूज वाला हो। फ्रिज से फालतू सामानों को टा दें ताकि सामान हाथ लगने से गिरे नहीं।
इन चीज़ों की सफ़ाई का भी रखें ध्यान(Kitchen Cleaning Tips)
-किचन टॉवेल को गरन पानी से धोएं और घूप में सुखाएं।
-काम करने के बाद सफाई तुरंत कर दें बाद के लिए न छोड़े।
-खुले खाद्य सामग्रियो को रखने से बचें।
-काफी दिन का बर्तन बिना धुले इस्तेमान न करें।
-बर्तन धुलने के बाद सोप बार का पानी निकाल दें इससे आपका सोप काफी दनों तक चलेग।
-किचन में डस्टबिन जरूर रखें।
-किचन में एप्रेन, हाथ पोछने का कपड़ा और बर्तन पोछने का कपड़ा जरूर रखें।