TRENDING TAGS :
Prayagraj To Ayodhya: प्रयागराज से जाना चाहते हैं अयोध्या तो कैसे जाएं, जानिए कौन-कौन सी ट्रेन जाती है और कितनी बजे
Prayagraj To Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अगर आप भी वहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और प्रयागराज से अयोध्या के बीच चलने वाली ट्रेनों के बारे में जानना चाहते हैं तो एक नज़र इसपर भी डाल लीजिये।
Prayagraj To Ayodhya: अगर आप प्रयागराज में हैं और अयोध्या श्री राम के दर्शन करने जाने की सोच रहे हैं तो आप यहाँ कैसे पहुंच सकते हैं और आपको इसके लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा आइये जान लेते हैं।
प्रयागराज से अयोध्या कैसे पहुंचें
प्रयागराज से अयोध्या जाने के लिए आप ट्रेन या बस से यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए ट्रेन की टिकट आप ऑनलाइन काफी आसानी से बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज से अयोध्या की दूरी 168.6 किलोमीटर है। आइये जानते हैं इस दूरी के बीच में कौन-कौन सी ट्रेनें चलतीं हैं।
22129 TULSI EXPRESS, ये प्रयागराज और अयोध्या के बीच चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन है। इस ट्रेन से अयोध्या पहुंचने में 3 घंटे 5 मिनट का समय लगता है। साथ ही ये ट्रेन प्रयागराज PRYJ से 09:05:00 बजे प्रस्थान कर 12:10:00 बजे अयोध्या (AY) पहुंचती है, ये ट्रेन सोमवार और बुधवार को चलती है।
14231 MANWAR SANGMEXP प्रयागराज और अयोध्या के बीच चलने वाली सबसे सस्ती ट्रेन है। ये ट्रेन अयोध्या पहुंचने में 4घंटे 33मिनट का समय लेती है। यह ट्रेन प्रयागराज PRYJ से 04:50:00 बजे निकलती है और 09:23:00 बजे अयोध्या AY पहुंचती है। इस ट्रेन की टिकट की कीमत 85 रुपये है और ये सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है।
14233 SARYU EXP प्रयागराज और अयोध्या के बीच चलने वाली आखिरी ट्रेन है। ये ट्रेन अयोध्या पहुंचने में 5घंटे 40मिनट का समय लेती है। ट्रेन नं. 14233 प्रयागराज PRYJ से 18:20:00 बजे निकलती है और 00:00:00 बजे अयोध्या AY पहुँचती है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार शनिवार और रविवार को यानि हर दिन चलती है।
14231 MANWAR SANGMEXP प्रयागराज और अयोध्या के बीच चलने वाली पहली ट्रेन है। ये ट्रेन अयोध्या पहुंचने में 4घंटे 33मिनट का समय लेती है। ट्रेन नं. 14231 प्रयागराज PRYJ से 04:50:00 बजे निकलती है और 09:23:00 बजे अयोध्या AY पहुँचती है। MANWAR SANGMEXP सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है।