TRENDING TAGS :
Krishan Janmashtami Wishes 2024: श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाएं और प्रियजनों को भेजें शुभकामना सन्देश
इस साल 26 अगस्त 2024, सोमवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं।
Krishan Janmashtami Wishes 2024: जन्माष्टमी का पावन त्योहार 26 अगस्त 2024, सोमवार को पूरे भारत में बड़ी धाम के साथ मनाया जायेगा। इसी दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। हिन्दुओं के लिए जहाँ इस दिन का विशेष महत्त्व है वहीँ विदेशों में भी श्री कृष्ण के कई भक्त हैं जो इस त्योहार को पूरे रीति रिवाज़ के साथ मनाते हैं। ऐसे में आप अपने प्रियजनों को भी इस दिन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
जन्माष्टमी शुभकामना सन्देश (Shree Krishan Janmashtami Wishes)
कान्हा आपके सारे संकटों को आपसे दूर करें, यही मेरी मंगल कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके आँगन खुशियों की बारात आए, इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो, सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-राधे हम सब गाएं,
मिलकर सब हम जश्न मनाएं,
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
गोपाल सहारा तेरा है,
नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है मैं तेरा हूँ,
मेरा और सहारा कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है,
तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है,
तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्योहार।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है।
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी यशोदा जिनकी मईया,
ऐसे हमारे कृष्ण कनहैया।
कृष्णा जन्माष्टमी की शुभकामनायें!