×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Short Stories: पांच लघु कहानी जो समझाती हैं उपभोगवाद की हकीकत

Short Stories: ये पांच लघु कहानियां जो उपभोगवाद की हकीकत समझाती हैं

By
Published on: 12 July 2023 9:22 AM IST
Short Stories: पांच लघु कहानी जो समझाती हैं उपभोगवाद की हकीकत
X
short story (photo: social media )

Short Stories: 1.सर में भयंकर दर्द था सो अपने परिचित केमिस्ट की दुकान से सर दर्द की गोली लेने रुका।

दुकान पर नौकर था, उसने मुझे गोली का पत्ता दिया ,

तो उससे मैंने पूछा गोयल साहब कहाँ गए हैं ,

तो उसने कहा साहब के सर में दर्द था ,

सो सामने वाली दुकान में कॉफी पीने गये हैं।

अभी आते होंगे!

मैं अपने हाथ मे लिए उस दवाई के पत्ते को देखने लगा.?

2.माँ का ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ा हुआ था ,

सो सवेरे सवेरे उन्हें लेकर उनके पुराने डॉक्टर के पास गया।

क्लिनिक से बाहर उनके गार्डन का नज़ारा दिख रहा था ,

जहां डॉक्टर साहब योग और व्यायाम कर रहे थे।

मुझे करीब 45 मिनट इंतज़ार करना पड़ा।

कुछ देर में डॉक्टर साहब अपना नींबू पानी लेकर क्लिनिक आये ,

और माँ का चेक-अप करने लगे।

उन्होंने मम्मी से कहा आपकी दवाइयां बढ़ानी पड़ेंगी ,

और एक पर्चे पर करीब 5 या 6 दवाइयों के नाम लिखे।

उन्होंने माँ को दवाइयां रेगुलर रूप से खाने की हिदायत दी।

बाद में मैंने उत्सुकता वश उनसे पूछा कि...

क्या आप बहुत समय से योग कर रहे हैं.?

तो उन्होंने कहा कि...पिछले 15 साल से वो योग कर रहे हैं ,और ब्लड प्रेशर व अन्य बहुत सी बीमारियों से बचे हुए है।

मैं अपने हाथ मे लिए हुए माँ के उस पर्चे को देख रहा था ,जिसमे उन्होंने BP और शुगर कम करने की कई दवाइयां लिख रखी थी.?

3.अपनी बीवी के साथ एक ब्यूटी पार्लर गया।

मेरी बीवी को हेयर ट्रीटमेंट कराना था ,

क्योंकि उनके बाल काफी खराब हो रहे थे।

रिसेप्शन में बैठी लड़की ने उन्हें कई पैकेज बताये और उनके फायदे भी।

पैकेज 1200 से लेकर 3000 तक थे।

कुछ डिस्काउंट के बाद मेरी बीवी को उन्होंने 3000 रु वाला पैकेज 2400रु में कर दिया।

हेयर ट्रीटमेंट के समय उनका ट्रीटमेंट करने वाली लड़की के बालों से अजीब सी खुशबू आ रही थी।

मैंने उससे पूछा कि आपने क्या लगा रखा है ,

कुछ अजीब सी खुशबू आ रही है।

तो उसने कहा, उसने तेल में मेथी और कपूर मिला कर लगा रखा है। इससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और जल्दी बढ़ते हैं।

मैं अपनी बीवी की शक्ल देख रहा था ,

जो 2400 रु में अपने बाल अच्छे कराने आई थी।

4.मेरी रईस कज़िन जिनका बड़ा डेयरी फार्म है, उनके फार्म पर गया।

फार्म में करीब 150 विदेशी गाय थी ,

जिनका दूध मशीनों द्वारा निकाल कर प्रोसेस किया जा रहा था।

एक अलग हिस्से में 2 देसी गाय हरा चारा खा रही थी।

पूछने पर बताया, उनके घर उन गायों का दूध नही आता ,जिनका दूध उनके डेयरी फार्म से सप्लाई होता है।बल्कि परिवार के इस्तेमाल के लिए इन 2 देसी गायों का दूध, दही व घी इस्लेमाल होता है।

मै उन लोगों के बारे में सोच रहा था ,

जो ब्रांडेड दूध को बेस्ट मानकर खरीदते हैं।

5.एक प्रसिद्ध रेस्तरां जो कि अपनी विशिष्ट थाली और शुद्ध खाने के लिए प्रसिद्ध है ,

हम खाना खाने गये।

निकलते वक्त वहां के मैनेजर ने बडी विनम्रता से पूछा-सर खाना कैसा लगा, हम बिल्कुल शुद्ध घी तेल और मसाले प्रयोग करते हैं ,हम कोशिश करते हैं बिल्कुल घर जैसा खाना लगे।

मैंने खाने की तारीफ़ की तो वह अपना विजिटिंग कार्ड देने को अपने केबिन में गये।

काउंटर पर एक 3 डब्बों का स्टील का टिफिन रखा था।

एक वेटर ने दूसरे से कहा--

"सुनील सर का खाना अंदर केबिन में रख दे ,बाद में खाएंगे"।

मैंने वेटर से पूछा क्या सुनील जी यहां नही खाते?

तो उसने जवाब दिया,”सुनील सर कभी बाहर नही खाते, हमेशा घर से आया हुआ खाना ही खाते हैं।”

मैं अपने हाथ मे 1670 रु के बिल को देख रहा था।

ये कुछ वाकये हैं जिनसे मुझे समझ आया कि हम जिसे सही जीवन शैली समझते हैं । वो हमें भ्रमित करने का जरिया मात्र है।

हम कंपनियों के ATM मात्र हैं।जिसमें से कुशल मार्केटिंग वाले लोग मोटा पैसा निकाल लेते हैं।अक्सर जिन चीजों को हमे बेचा जाता है,उन्हें बेचने वाले खुद इस्तेमाल नही करते।



\

Next Story