×

अगर नहीं उठाया ये कदम तो हो सकती है स्किन इंफेक्शन प्रॉब्लम

अगर आप हैं मेकअप की शौकीन तो हम लाए हैं आपके लिए एक खबर जिसे सुन कर आप शर्त्ग हो जाएंगे। और शायद उसके बाद आप ध्यान भी देंगे।

Roshni Khan
Published on: 2 Jun 2023 2:03 PM IST
अगर नहीं उठाया ये कदम तो हो सकती है स्किन इंफेक्शन प्रॉब्लम
X

लखनऊ: अगर आप हैं मेकअप की शौकीन तो हम लाए हैं आपके लिए एक खबर जिसे सुन कर आप शर्त्ग हो जाएंगे। और शायद उसके बाद आप ध्यान भी देंगे। आप जानते ही हैं कि मेकअप के सामानों में सबसे खास चीज होती है मेकअप ब्रश। आप मेकअप ब्रश के बिना मेकअप करेंगे तो शायद आपका मेकअप सही ना हो।

मेकअप ब्रश हमारे चेहरे को जितना सुन्दर बनाने का काम करता हैं, उतना ही वह चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकता है। मेकअप ब्रश में बैक्टीरिया बहुत जल्द लग जाते हैं। ऐसे में अगर ब्रश की समय-समय पर सफाई नहीं की गई तो ये आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर ब्रश बेकार हुआ तो इसे आपको गंभीर स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है। ये जरूरी है कि ब्रश को हमेशा साफ किया जाए। तो हम आपको बतातें हैं ब्रश साफ़ रखने के तरीके।

Image result for makeup brushes apply on face

ये भी देखें:पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने GPDP योजना पर आयोजित कार्यशाला का किया शुभारंभ

ऑलिव ऑयल

Image result for ऑलिव ऑयल

एक कटोरी में पानी लेकर उसमें उतना ही ऑलिव ऑयल और शैम्पू मिला लें। फिर इस मिश्रण में मेकअप ब्रश को कुछ देर के लिए डूबोकर रख दें। कुछ देर बाद साफ पानी से इसे धो लें। फिर ब्रश को खुली धुप में सूखने रख दें या फिर हेयर ड्रायर से सुखा लें।

सिरका

Image result for सिरका

मेकअप ब्रश साफ करने के लिए आप सिरके यानी विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। एक कप में सिरका और उतना ही पानी मिला लें और इसमें अपने सारे ब्रश कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद ब्रश को साफ पानी से धो लें और फिर सूखने दें। ऐसा करने से आप के ब्रश अच्छे से और गहराई में साफ हो जाएंगे क्योंकि सिरका एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है।

ये भी देखें:आतंक फैलाने के लिए आतंकी संगठन ने बदला नाम, जल्द ही हमले की फिराक में

एंटीसेप्टिक हैंड वॉश

cheap and best hand wash

मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए आधा मग पानी में एंटीसेप्टिक हैंड वॉश की कुछ बूंदे डाल लें और फिर उसमें मेकअप ब्रश को 10 मिनट के लिए डूबा रहने दें। इसके बाद ब्रश को साफ पानी से धो लें और धूप में सूखने के लिए रख दें। पानी में डूबाते वक्त एक बात का खास ख्याल रखें कि ब्रश का जोड़ पानी में न डूबे वरना उसका ग्लू पानी में घुल जाएगा और आप का ब्रश खराब हो जाएगा।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story