TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lohri 2024 Wishes in Hindi: लोहड़ी पर भेजें सभी को शुभकामना सन्देश, खुशियों भरे इस त्योहार को सभी के साथ ख़ास अंदाज़ में मनाएं

Lohri 2024 Wishes in Hindi: लोहड़ी के दिन आप भी अपने करीबियों को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं साथ ही उनके साथ ख़ास तरह से इस पवन त्योहार को मना सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 6 Jan 2024 8:45 AM IST (Updated on: 6 Jan 2024 8:45 AM IST)
Lohri 2024 Wishes in Hindi
X

Lohri 2024 Wishes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Lohri 2024 Wishes in Hindi: लोहड़ी का पावन त्योहार हरियाणा और पंजाब में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। फिलहाल अब इसे और भी प्रदेशों में मनाया जाने लगा है। वहीँ इस दिन को और भी शुभ बनाने के लिए हम लेकर आये हैं कुछ लोहड़ी शुभकामना सन्देश जिसे आप अपने करीबियों, परिवारजनों और दोस्तों को भेज सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन पर।

लोहड़ी शुभकामना सन्देश

लोहड़ी को लोहड़ी या लाल लोई के नाम से भी जाना जाता है, लोहड़ी मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाई जाती है। इस त्योहार को मनाने के लिए, लोग अपने घरों के बाहर या खुले क्षेत्र में लकड़ी और गाय के गोबर के उपलों का उपयोग करके अलाव जलाते हैं। अनुष्ठान के रूप में, तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली जैसे प्रसाद धधकती आग में चढ़ाए जाते हैं, इसके बाद सभी लोग इसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं। ये दिन फसलों की कटाई का भी प्रतीक है, जिसकी उपज का उपयोग भोग प्रसाद तैयार करने के लिए किया जाता है जिसे श्रद्धापूर्वक अग्नि में चढ़ाया जाता है। आइये एक नज़र डालते हैं कुछ लोहड़ी शुभकामना सन्देशों पर।

1 . मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास

मक्की दी रोटी, सरसों दा साग

दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार

मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार

Happy Lohri 2024!

2 . हवाओं के साथ अरमान भेजा है

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना

हमने सबसे पहले आपको

लोहड़ी का पैगाम भेजा है

लोहड़ी की शुभकामनाएं!

3 . सर्दी की थरथराहट में

मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ

लोहड़ी मुबारक हो आपको

दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!

Happy Lohri 2024!

4 . पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार

लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार

थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्या,

कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो

लोहड़ी का त्यौहार!

5. तन में मस्ती, मन में उमंग

चलो आकाश में डालें रंग

हो जायें सब संग-संग और उड़ायें पतंग

लोहड़ी का त्यौहार!

6 . लोरी का प्रकाश

आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें

जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो

वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो

हैप्पी-लोहड़ी 2024!

7 . सूर्य को उसका तेज मुबारक

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक

हमारी तरफ से आपको

लोहड़ी मुबारक!

हैप्पी-लोहड़ी 2024!

8 . न सोना चाहिए

ना चांदी चाहिए

लोहड़ी के त्यौहार में

हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए

हैप्पी लोहड़ी!

9 . गुड़ हम है और तील हो आप

मिठाई हम है और मिठास हो आप

हर दिन हम करते हैं आपका जाप

लोहड़ी आते और नाम आपके लेते

हो जाती है त्यौहार की शुरुआत

Happy Lohri 2024!


10 . मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,

मेरी तरफ से आपको लोहरी का यही शुभ पैगाम

हैप्पी लोहड़ी 2024!


11 . फिर आ गयी नाचने की बारी

लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,

हो कर इकट्ठे सब आ जाओ

लोहड़ी के तुम गीत गाओ.

लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां!



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story