×

Longest Nail World Record: अमेरिका की सबसे लंबे नाखून का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली महिला की हुई मौत, भारतीय का भी इस अवॉर्ड लिस्ट में नाम है शामिल

Longest Nail World Record: लुईस हॉलिस ने 1982 में अपने पैर के नाखूनों को बढ़ाना शुरू किया और 1991 में जब नापा गया तो उनकी संयुक्त लंबाई 220.98 सेमी (87 इंच) थी। उसने अपने हाथों के नाखून भी बढ़ाए, लेकिन अपने पैर के नाखूनों की रिकॉर्ड-तोड़ लंबाई तक नहीं।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 8 Dec 2024 8:00 PM IST
Louise Hollis, the woman who set the world record for the longest nail in the United States, dies
X

अमेरिका की सबसे लंबे नाखून का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली महिला लुईस हॉलिस की हुई मौत: Photo- Social Media

Longest Nail World Record: शौक लगने की बात है कब किसको किस चीज को लेकर जुनून और शौक पैदा हो जाए कह पाना मुश्किल है। ऐसा ही एक शौक है लंबे नाखून का रखना। जिसके लिए अब तक कई लोगों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह भी हासिल किया है। हालांकि आम लोगों के लिए तो नाखून को खूबसूरत दिखने तक ही दिलचस्पी होती है। लेकिन वे लोग भी इस बात पर आश्चर्यचकित होते हैं कि आखिर लोग शौक के चलते लंबे नाखूनों से अपने जीवन को असमान्य क्यों बना लेते हैं।

ऐसा ही दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली लिस्ट में अमेरिका की महिला लुईस हॉलिस का नाम आता है। लुईस हॉलिस ने 1982 में अपने पैर के नाखूनों को बढ़ाना शुरू किया और 1991 में जब नापा गया तो उनकी संयुक्त लंबाई 220.98 सेमी (87 इंच) थी। उसने अपने हाथों के नाखून भी बढ़ाए, लेकिन अपने पैर के नाखूनों की रिकॉर्ड-तोड़ लंबाई तक नहीं। अब इस महिला का निधन हो गया है।

लुईस को इस तरह लगा था नाखून लंबे रखने का शौक

अमेरिका के कैलिफोर्निया के कॉम्पटन की रहने वाली लुईस को एक टेलीविजन कार्यक्रम देखने के बाद अपने नाखून बढ़ाने का शौक पैदा हुआ था।

जिस टीवी प्रोग्राम में सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड बनाने के बारे में दिखाया गया था। जिसके उपरांत लुईस भी देखना चाहती थी कि वह अपने पैरों के नाखूनों को हाथों की तुलना में कितने लंबे तक बढ़ा सकती है।

इस शौक ने बढ़ा दी थीं चुनौतियां

पैरों के नाखून बढ़ाने के साथ लुईस की जिंदगी काफी चुनौती भरी हो गई थी। खासकर जमीन पर चलना दूभर हो गया था। लुईस ने साल 1999 में फॉक्स टेलीविजन नेटवर्क शो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्राइमटाइम में इस बात का जिक्र भी किया था कि “मेरे नाखून इतने लंबे हो गए थे कि मेरे लिए चलना तक मुश्किल हो गया था।“नाखून बढ़ने के साथ ही लुईस के लिए ऐसे जूते ढूंढना भी मुश्किल हो गया था जो इतने लंबे नाखूनों के लिए उपयुक्त हों। इसीलिए वह शायद ही कभी जूते पहनती थीं।


लेकिन जब पहनती हैं, तो उनके पंजे खुले होने चाहिए और उनके तले कम से कम 7.62 सेमी (3 इंच) मोटे होने चाहिए ताकि उनके नाखून जमीन पर रगड़ खाने से सुरक्षित रहें।“ लेकिन जब साल 1991 में रिकॉर्ड के लिए उनके हाथ-पैरों के नाखूनों को मापा गया तो सभी नाखूनों की संयुक्त लंबाई 220.98 सेमी (87 इंच) थी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया था कि उनके पैरों के प्रत्येक नाखून की लंबाई बुक के एक पेज के बराबर थी।

86 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

हाल ही में लुईस का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।उनके निधन का कारण तो अभी सामने नहीं आया है। ये जानकारी लुईस की बेटी डाना ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को दी थी। इस मौके पर डाना ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों को उसकी मां लुईस को पूरी दुनिया में पॉपुलर करने के लिए धन्यवाद भी दिया।


डाना ने लुईस के प्रशंसकों को उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा करके बताया था, कि मां का निधन उनके लिए एक कठिन समय है । इसलिए उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। साथ ही इस मैसेज में ये भी लिखा था कि इतने सालों तक आप सबने मेरी मां को जो प्यार और स्पोर्ट दिया, उसके लिए भी दिली आभार।

नाखूनों के चक्कर में लुईस ने पहनने छोड़ दिए थे जूते

गिनीज बुक के मुताबिक, “लुईस को अपने नाखूनों से इतना प्यार था कि वे शायद ही कभी जूते पहनती थी क्योंकि वे अपने नाखूनों को खराब या टूटने नहीं देना चाहती थीं।“ तब 68 साल की लुईस ने इस बात का जिक्र वर्ष 2000 के दौरान ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ में भी किया था। उन्होंने इस शो में अपने शानदार लंबे नाखूनों का प्रदर्शन भी किया था।

12 बच्चों की मां थी लुईस

लुईस 12 बच्चों की मां थीं। लेकिन इसके बावजूद लुईस को अपने इस अजब गजब शौक के चलते अपना बाद का जीवन अकेले बिताना पड़ा। उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं था। नहीं ले पाईं नाखूनों को काटने का कठोर फैसला


लुईस को अपने नाखूनों से इतना ज्यादा प्यार था कि तमाम सामाजिक और पारिवारिक उलझनों को झेलने के बाद भी नाखून कटवाने जैसे कठोर फैसले को नहीं ले सकीं। एक इंटरव्यू में लुईस से पूछा गया कि वह क्या इन नाखूनों को कभी काटेंगी? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह रिकॉर्ड बनाने के बाद नाखूनों को छोटा करने का सोच रही थीं। लेकिन बाद में ऐसा करने के लिए खुद को तैयार नहीं कर सकीं। तमाम दिक्कतों के बावजूद लंबे नाखूनों के साथ ही अपना पूरा जीवन बिताया। इस कड़ी में अमेरिका की लुईस हॉलिस लंबे का भी नाम आता है।

एक स्कूल बस से भी ज़्यादा है डायना के नाखूनों की लंबाई

डायना आर्मस्ट्रांग, अमेरिका के मिनिसोटा शहर की रहने वाली हैं। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, डायना के दोनों हाथों के नाखूनों की कुल लंबाई 42 फ़ुट 10 इंच है। डायना ने 25 साल से ज़्यादा समय से अपने नाखून नहीं कटवाए थे।

डायना के नाखूनों की लंबाई एक स्कूल बस से भी ज़्यादा। डायना के नाखूनों को पेंट करने में पांच घंटे लगते थे। डायना के नाखूनों की देखभाल उनके पोते-पोती करते थे।


डायना ने 1997 में आखिरी बार अपने नाखून कटवाए थे। डायना आर्मस्ट्रांग 66 साल की हैं। लेकिन उन्होंने अब अपने नाखून कभी भी नहीं काटने का फैसला लिया है। यह सब उन्होंने अपने करीबी की याद में किया। असल में नाखून कटवाते ही इनकी बेटी की 1997 में अस्थमा के दौरे से दुखद मृत्यु हो गई थी और आर्मस्ट्रांग ने उन्हें एक अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।

ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन लगाकर भी हासिल किया अवार्ड

इस खास तरह के शौक रखने वालों की लिस्ट में ओडिलॉन ओज़ारे का भी नाम आता है जिन्होंने गिनीज रिकार्ड को हासिल करने के लिए वास्तव में अपने नाखून नहीं बढ़ाये थे। बल्कि इसके स्थान पर ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन बनाये थे। जिनकी लम्बाई 1.21 मीटर (4 फीट) थी। उन्हें यह प्रेरणा तब मिली जब एक पक्षी ने उनके कंधे पर अपने पंजे गड़ा दिए, जिससे उन्हें दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ा। नेल एक्सटेंशन को पूरा करने में सैकड़ों घंटे लगे क्योंकि इसके लिए ऐक्रेलिक की लगभग 30 परतों की आवश्यकता थी।


जब वे सही लंबाई तक पहुंच गए, तो उन्हें घिसकर साफ किया गया और एयरब्रश से रंग दिया गया। ओडिलॉन के नाम सबसे ऊंची टोपी का रिकॉर्ड भी है।

एक भारतीय भी हैं इस जुनून में शामिल

इस जुनून में विदेशियों के साथ ही साथ एक भारतीय को भी वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड दिया जा चुका है। इनके एक हाथ पर सबसे लंबे नाखून - जिनकी कुल लंबाई 909.6 सेमी (358.1 इंच) है। यह रिकॉर्ड श्रीधर चिल्लाल के नाम पर दर्ज है। जो कि भारत के मूल निवासी हैं इनके के नाम पर भी सबसे लंबे नाखून रखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिन्होंने अपने बाएं हाथ पर नाखून बढ़ाए थे।

कई चुनौतियों का किया सामना

श्रीधर ने नाखून बढ़ाने की अपनी यात्रा 1952 में अपने एक शिक्षक के साथ हुई एक घटना के बाद शुरू की थी। उसके एक मित्र ने गलती से शिक्षक का लम्बा नाखून तोड़ दिया था, जिसके परिणामस्वरूप श्रीधर और उसके मित्र को शिक्षक से पिटाई खानी पड़ी थी।

जब उन्होंने पूछा कि वह इतना क्रोधित क्यों है, तो शिक्षक ने उत्तर दिया, "जब तक तुम्हारे नाखून लंबे नहीं हो जाते, तब तक तुम कभी नहीं समझ पाओगे कि उन्हें टूटने से बचाने के लिए किस प्रकार की सावधानी की आवश्यकता होती है।" इसके बाद श्रीधर और उनके दोस्त ने चुनौती के तौर पर अपने नाखून खुद बढ़ाने शुरू कर दिए।


इस चुनौती ने श्रीधर के बाएं हाथ पर नाखून बढ़ाने के 66 साल पुराने जुनून को जन्म दिया।

इन बेहद लंबे नाखूनों की वजह से श्रीधर का जीवन मुश्किल हो गया। सबसे पहले, उनके परिवार ने उनके मिशन को अस्वीकार कर दिया और उनके कपड़े धोने से इनकार कर दिया। उन्हें नौकरी और पत्नी मिलना भी मुश्किल हो गया। हालांकि, अंततः वह एक फोटोग्राफर बन गए - एक कस्टमाइज्ड हैंडल वाले कैमरे का उपयोग करने लगे - और 29 वर्ष की आयु में उन्होंने विवाह कर लिया।

संग्रहालयों में आज भी संरक्षित हैं इनके नाखून

रिप्लेज बिलीव इट ऑर नॉट के तहत श्रीधर को उनके नाखून कटवाने के लिए यूयॉर्क भेजा गया और एक ऐतिहासिक नाखून कटाई का आयोजन किया गया, साथ ही वादा किया कि वे अपने आकर्षणों में रिकॉर्ड तोड़ने वाले नाखूनों को संरक्षित करेंगे। जिसके उपरांत श्रीधर की 2014 में व्यक्त की गई इच्छा पूरी हुई। उनके नाखून किसी संग्रहालय में प्रदर्शित किए जाएं।


यद्यपि नाखून कटवाने के बाद उन्हें दुख तो हुआ। लेकिन श्रीधर ने कहा कि वह आसानी से यात्रा करने और मित्रों तथा रिश्तेदारों से मिलने के लिए उत्सुक थे। ये नाखून अब न्यूयॉर्क और एम्सटर्डम के रिप्ले बिलीव इट ऑर नॉट संग्रहालयों में संरक्षित हैं। ओडिलॉन के नाम पर अब तक सबसे ऊंची टोपी का रिकॉर्ड भी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story