×

Love Quotes in Hindi: उनसे अपने दिल की बात करें ख़ास अंदाज़ में, भेजिए उन्हें कुछ प्यार भरे सन्देश

Love Quotes in Hindi: अपने प्यार को अपने दिल की बात बताएं ख़ास अंदाज़ में और उन्हें भेजें ये प्यार भरे सन्देश।

Shweta Srivastava
Published on: 8 Feb 2024 11:33 PM IST
Love Quotes in Hindi
X

Love Quotes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Love Quotes in Hindi: जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप अपने क्रश को दिखाने के लिए जितना संभव हो उतने तरीके ढूंढना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी, केवल "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" कहना पर्याप्त नहीं लगता। तो ऐसे में उन्हें ये एहसास दिलाने के लिए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं यहाँ हम कुछ प्यार भरे कोट्स या मैसेजस लेकर आये हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन संदेशों पर।

प्यार भरे सन्देश

1. छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,

जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !

2 . आज खुदा ने मुझसे कहा

भुला क्यों नहीं देते उसे

मैंने कहा इतनी फिक्र है

तो मिला क्यों नहीं देते !

Love You Dear !

3. मैं बेचैन सा लगता हूं

वो राहत जैसी लगती हैं

मैं खो जाता हूं ख्वाबों में

वो भीतर मेरे जगती हैं !

Miss You Dear !

4. तम्मना हो मिलने की तो

बंद आँखों में भी नज़र आएंगे

महसूस करने की तो कोशिश कीजिए

दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !

Love You Dear !

5. ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,

हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !

Love You Jan !

6. अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,

तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !

Miss You Dear !

7. सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,

जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !

8. सात फेरों से तो,

महज शरीर पर हक मिलते हैं,

आत्मा में हक तो

रूह के फेरों से मिलते हैं !

9. कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का

सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए

तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !

10. तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,

वरना इस लफ्ज़ की तारीफ

सिर्फ ही सुना करता था मैं !

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story