×

Maha Shivaratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर सभी को भेजें ये शुभकामना सन्देश, भोलेनाथ करेंगे कर मनोकामना पूरी

Maha Shivaratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च, 2024 को है, ऐसे में अगर आप भी अपने परिवारजनो या दोस्तों को सन्देश भेजना चाहते हैं तो एक नज़र इन संदेशों पर डालें।

Shweta Srivastava
Published on: 27 Feb 2024 10:33 AM IST
Mahashivratri 2024
X

Mahashivratri 2024 Wishes (Image Credit-Social Media)

Maha Shivaratri 2024 Wishes: जैसे-जैसे महाशिवरात्रि का शुभ त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे शिव भक्तों में इस पावन दिन को लेकर उत्साह और बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं और महाशिवरात्रि के इस पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मना सकते हैं। इसके साथ ही आपके लिए हम कुछ व्हाट्सएप संदेश, व्हाट्सएप स्टेटस, एसएमएस और संदेश लेकर आये हैं जो आप सभी के साथ शेयर कर सकते हैं।

महाशिवरात्रि शुभकामना सन्देश

1. ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास

ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार

ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर!

हैप्पी महाशिवरात्रि !


2. काल भी तुम और महाकाल भी तुम

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम

शिव भी तुम और सत्य भी तुम!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

3. एक पुष्प, एक बेलपत्र

एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !

4. तन की जाने, मन की जाने

जाने चित की चोरी, उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

5. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं

भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!

हैप्पी शिवरात्रि !

6. आज जमा लो भांग का रंग, आपके जीवन बीते खुशियों के संग

भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर, आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग!

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

7. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का

काल भी उसका क्या बिगाड़े,

जो भक्त हो महाकाल का!

हैप्पी शिवरात्रि !

8. अद्भुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया

नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

9. गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े, अपना किनारा

हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महादेव का नारा

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

10. मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं

लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं

पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।

महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story