TRENDING TAGS :
Amit Thackeray Kon Hai: कौन हैं अमित राज ठाकरे, जानें परिवार, पढ़ाई, नेटवर्थ के बारे में सबकुछ
Amit Thackeray Details In Hindi: अमित ठाकरे मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे हैं, जिन्होंने माहिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है। आइए जानें इनके बारे में।
Amit Thackeray Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट राज्य की हॉट सीटों में से एक है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित ठाकरे ने भी माहिम सीट (Mahim Vidhan Sabha Chunav Result) से चुनाव लड़ा है। अब इंतजार है तो इस सीट पर चुनावी रिजल्ट के सामने आने का। शुरुआती रुझानों में अमित इस सीट पर आगे चल रहे थे, लेकिन अब वो तीसरे नंबर पर सरक गए हैं। उनका मुकाबला शिवसेना उद्धव गुट के महेश सावंत और शिंदे शिवसेना के सदा सरवणकर से है।
अमित ने इस साल पहली बार महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर बीते साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के सदा सरवणकर (Sada Sarvankar Shiv Sena) ने चुनाव जीता था। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या राज ठाकरे के बेटे इस सीट पर बाजी मार पाते हैं या नहीं। आइए जानें कितने पढ़े-लिखे हैं अमित ठाकरे और कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
कितना पढ़े-लिखे हैं अमित ठाकरे (Amit Thackeray Education Qualification In Hindi)
अमित ठाकरे मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और शर्मिला ठाकरे के बेटे (Raj Thackeray Son) हैं। उनके पिता ने 2006 में शिवसेना से अलग होकर अपनी अलग पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था। अमित ने साल 2020 में पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। बात करें उनकी पढ़ाई (Amit Thackeray Kitne Padhe Likhe Hai) की तो उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। उन्होंने प्रबंधन अध्ययन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। राज ठाकरे की ही तरह अमित भी खाली समय में स्केच बनाना पसंद करते हैं।
अमित ठाकरे की पत्नी (Amit Thackeray Wife Kon Hai)
राज ठाकरे और शर्मिला ठाकरे के बेटे अमित की शादी मशहूर बैरिएट्रिक सर्जन डॉ. संजय बोरुडे की बेटी मिताली बोरुडे (Mitali Borude) से हुई है। दोनों जनवरी, 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी में देश विदेश से दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। मिताली बोरुडे पेशे से एक फैशन डिजाइनर (Amit Thackeray Wife Profession) हैं।
कितने अमीर हैं राज ठाकरे के बेटे (Amit Thackeray Net Worth In Rupees)
बात करें अमित ठाकरे की संपत्ति (Amit Thackeray Kitne Ameer Hai) की तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राज ठाकरे के बेटे के पास कुल 15.6 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें उनकी 14.27 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1.29 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। उन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट्स और म्यूचुअल फंड्स में भी पर्याप्त निवेश भी किया हुआ है।