IAS Pooja Khedkar: क्या है इस खूबसूरत IAS का विवाद, ऑडी कार से आती हैं ऑफिस

Maharashtra IAS Pooja Khedkar: प्रोबेशन पीरियड के दौरान अपनी मांगों को लेकर विवादों में आईं पूजा खेडकर करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। यहां जानें उनका नेटवर्थ।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 July 2024 1:26 PM GMT
विवादों में छाईं IAS Pooja Khedkar के पास है करोड़ों की संपत्ति, ऑडी कार से आती थीं ऑफिस
X

IAS Pooja Khedkar (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

IAS Pooja Khedkar Kon Hai: महाराष्ट्र की एक ट्रेनी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) इन दिनों अपनी मांगों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस आईएएस ऑफिसर का नाम है पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar)। पूजा महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। IAS पूजा खेडकर प्रोबेशन पीरियड के दौरान VIP नंबर, घर, गाड़ी और अलग केबिन व स्टाफ की डिमांड करती थीं। जब उनसे कहा गया कि वह प्रोबेशन पीरियड पर इन सुविधाओं की हकदार नहीं हैं तो उन्होंने अपनी मांगों को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था। जिसके बाद पूजा को ट्रांसफर कर पुणे से वाशिम भेज दिया गया। अब उन्हें वाशिम जिले का असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया है, जहां उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन भी कर ली है।

बता दें अपनी मांगों के अलावा IAS ऑफिसर पूजा खेडकर(IAS Pooja Khedkar) कथित तौर पर फर्जी दिव्यांगता और ओबीसी प्रमाण पत्र जमा करने को लेकर भी विवाद में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि सिविल सेवा परीक्षा के दौरान पूजा ने अपने मानसिक रूप से दिव्यांग होने की बात कही थी और साथ ही यह भी दावा किया था कि उन्हें देखने में समस्या है। इसके बाद भी वह कार चला रही थीं, जिसकी जांच की जा रही है। बता दें पूजा खेडकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) में सेवानिवृत्त अधिकारी दिलीप राव खेडकर (Dilip Rao Khedkar) की बेटी हैं। वहीं, उनकी मां अहमदनगर जिले के भालगांव की सरपंच हैं। आइए जानें IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की लाइफस्टाइल (IAS Pooja Khedkar Lifestyle) के बारे में।

IAS पूजा खेडकर संपत्ति (IAS Pooja Khedkar Net Worth)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पूजा खेडकर भले ही एक ट्रेनी आईएएस ऑफिसर हैं, लेकिन उनकी संपत्ति करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IAS पूजा खेडकर के पास करीब 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि उनके माता-पिता 110 एकड़ कृषि भूमि, छह दुकान, सात फ्लैट, 900 ग्राम गोल्ड, हीरे, सोने की घड़ी (कीमत 17 लाख रुपये), चार कार के मालिक हैं। इसके अलावा उनकी दो प्राइवेट कंपनियों और एक ऑटोमोबाइल फर्म में भी हिस्सेदारी है।

वीआईपी मांगों को लेकर फंसी आईएएस पूजा खेडकर ऑफिस बेहद ठाठ बाट के साथ आती थीं। उनके पास खुद की ऑडी कार है, जिसे वो सरकारी दफ्तर में लाती थीं। उनकी इस प्राइवेट कार पर सरकारी प्लेट और लाल बत्ती लगी थी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

यूपीएससी परीक्षा में क्या थी रैंक (IAS Pooja Khedkar UPSC Rank)?

पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 821वीं रैंक (पीडब्ल्यूडी-5) मिली थी। जिसके बाद उन्हें पुणे में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनाती मिली थी।

Shreya

Shreya

Next Story