×

Makar Sankranti 2023 Wishes Messages: आइए इन मैसेज से सभी को दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2023 Wishes Messages: भेजिए अपने दोस्तों-यारों, रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की ये प्यारी सी शुभकामनाएं।

Vidushi Mishra
Published on: 14 Jan 2023 3:48 AM GMT (Updated on: 14 Jan 2023 3:48 AM GMT)
Makar Sankranti
X

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (फोटो- सोशल मीडिया)

Makar Sankranti 2023 Wishes Messages: मकर संक्रांति का त्योहार भारत में मनाया जाने वाला नए साल का पहला त्योहार है। वैसे तो ये त्योहार पूरे भारत में ही बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से। जैसे उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांत, पंजाब और हरियाणा में ये लोहड़ी नाम से, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में पोंगल के नाम से मनाया जाता है। इसीलिए पूरे देश में मकर संक्रांति के त्योहार का विशेष महत्व है चाहे धार्मिक दृष्टि से, ज्योतिषीय या फिर सांस्कृतिक दृष्टिकोण से। इस दिन सूर्य देव की पूजा रीति-रिवाजों के साथ की जाती है। तिल के लड्डू, देसी घी डालकर खिचड़ी, पापड़ और आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगें वाकई में स्वाद के साथ-साथ ही देखने में भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। तो ऐसे में इस स्पेशल दिन को आप सभी के लिए खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो फिर भेजिए अपने दोस्तों-यारों, रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की ये प्यारी सी शुभकामनाएं।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ
Happy Makar Sankranti Wishes

------ सपनों को लेकर मन में

उड़ाएंगे पतंग गगन में ,

ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,

जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

------ गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,

और सूर्यदेव का आशीर्वाद,

यही है मकर संक्रांति पर्व का उल्लास।

मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं!

------- ''गुड़ की मिठाई से महके आपका जीवन, खुशियां और कमियाबी के साजा हो आपका हर दिन, मकर संक्रांति के पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।''

------ मीठी बोली, मीठी जुबान

मकर संक्रांति पर यही है पैगाम

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

(Image Credit- Social Media)

----- पतंगों का नशा, मांझे की धार,

सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेकरार,

मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार।

Happy Makar Sankranti

----- त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,

त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,

तो मिला के गुड़ में तिल,

पतंग संग उड़ जाने दो दिल,

हैप्पी मकर संक्रांति

------ काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,

टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,

छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी

------ मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

ज़िन्दगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार!

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

(Image Credit- Social Media)

------ हर पतंग जानती है

अंत में कचरे मे जाना है

लेकिन उसके पहले

आसमान छूकर दिखाना है

बस ज़िंदगी भी यही चाहती है

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

------- आपके जीवन में तरक्की की पतंग ऊंचाइयों तक उड़ती ही रहे,

तिल गुड़ की तरह मिठास और खुशियां बढ़ती ही रहे।

इसी मंगलकामना के साथ,

आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

------ मकर संक्रांति के त्योहार पर खुशियां आईं आपके घर द्वार और कमियाबी बिखेरे अपने रंग आपके जीवन में इस साल…। मकर संक्रांति की हार्दिक बधाईयां।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story