×

Makeup Tips: लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप, बस फॉलो करें ये टिप्स

Makeup Tips in Hindi: महिलाएं चाहें किसी भी अवसर के लिए मेकअप कर रही हों वे जरूर चाहती हैं कि उनका मेकअप लंबे समय तक टिका रहें और बार-बार ठीक करने की नौबत ना आए।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 9 Dec 2022 9:14 AM IST
Long laster makeup tips
X

Makeup tips (Image: Social Media)

Makeup Tips in Hindi: महिलाएं चाहें किसी भी अवसर के लिए मेकअप कर रही हों वे जरूर चाहती हैं कि उनका मेकअप लंबे समय तक टिका रहें और बार-बार ठीक करने की नौबत ना आए। महिलाओं की सबसे बड़ी मुश्किल होती है मेकअफ का लंबे समय तक के लिए टिकना। जहां गर्मीयों में पसीने के कारण मेकअप टिप नहीं पाता तो वहीं सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवा के कारण मेकअप खराब हो जाता है। इसके लिए कुछ ऐसे टिप्स अपना सकते हैं, जिनकी मदद से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ मेकअप टिप्स:

इन टिप्स को फॉलो करने से लंबे समय तक टिका रहेगा मेकअप:

आईस क्यूब

मेकअप करने से पहले 1 से 2 आईस क्यूब को 5 सेकेंड तक चेहरे पर जरूर रब करें। फिर चेहरे को अच्छे से टॉवल से साफ कर लें और फिर इसके बाद मेकअप करें। इससे चेहरे को फ्रैश लुक तो मिलेगी ही साथ ही मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। सर्दियों में बर्फ लगाना मुश्किल होता है तो ऐसे में आप इसे कपड़ें में बांधकर लगा सकते हैं।

वॉटर प्रूफ आईज मेकअप

शिमरी और क्रीम आई लाइनर लगाने के बाद आंखों की खूबसूरती जरूर बढ़ जाती है लेकिन अगर वह वॉटर प्रूफ ना हो तो यह आपके मेकअप को खराब कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप आंखों के लिए वॉटर प्रूफ मेकअप ही चुनें।

मेकअप की लेबर हो कम

दरअसल ध्यान रखें कि फाऊंडेशन की मोटी परत लगाने से बचें क्योंकि यह आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देता है। जिसके कारण नमी वाले मौसम में मेकअप खराब हो जाता है। अगर आपकी इस्तेमाल करना हैं तो बहुत लाइटवेट फाऊंडेशन का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी स्किन ही सांस ले सकें।

मिस्ट का करें इस्तेमाल

स्किन को फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए मिस्ट स्प्रे का यूज जरूर करें क्योंकि इससे चेहरे पर फ्रेशनेस तो आएगा ही इससे मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है। दरअसल इनमें विटामिन सी, ग्रीन टी, फ्रूट वॉटर जैसे ऑप्शन मौजूद है, जो हर स्किन टाइप के लिए सही होते हैं।

डार्क लिपस्टिक ना चुनें

डार्क रंग वाले लिप कलर जरूर बहुत ही आकर्षक लगते हैं लेकिन अगर वह खराब हो जाए तो आपका लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में डार्क लिपस्टिक ना लगाएं। इसकी जगह न्यूड, लाइट लिपस्टिव चुनें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि लिपस्टिक मैट में ही हो।

पाऊडर का करें इस्तेमाल

अगर बार बार आपका मस्कारा या काजल फैल जाता है तो आंखों के नीचे ट्रांसलूसेंट पाऊडर जरूर लगाएं क्योंकि इसकी मदद से आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में मदद मिलेगी।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story