×

Mallikarjun Kharge Children: मल्लिकार्जुन खड़गे के 5 बच्चे, नाम गांधी परिवार पर, जानें क्या करते हैं सभी

Mallikarjun Kharge Children Details: कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बच्चों के नाम गांधी परिवार के सदस्यों से मिलते-जुलते हैं। उनकी 2 बेटियां और 3 बेटे हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 10 Nov 2024 7:11 PM IST (Updated on: 11 Nov 2024 10:26 AM IST)
Mallikarjun Kharge Children: मल्लिकार्जुन खड़गे के 5 बच्चे, नाम गांधी परिवार पर, जानें क्या करते हैं सभी
X

Mallikarjun Kharge (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mallikarjun Kharge Ke Kitne Bache Hai: भारतीय राजनीति के जाने माने पॉलिटिशियन मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। वह Indian National Congress पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी गिनती गांधी परिवार (Gandhi Family) के बेहद करीबियों में होती है। वह गांधी परिवार से इतना लगाव रखते हैं कि अपने बच्चों के नाम भी उन्होंने इस फैमिली के सदस्यों पर ही रखे हैं। आइए जानते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे के कितने बच्चे हैं (Mallikarjun Kharge Children) और सभी क्या करते हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे का परिवार (Mallikarjun Kharge Family Members Name)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पूरा नाम मपन्ना मल्लिकार्जुन खड़गे (Mapanna Mallikarjun Kharge) है। उनका जन्म 21 जुलाई 1942 को कर्नाटक के बीदर जिले के वरवट्टी में एक गरीब परिवार में हुआ था। वह दलित जाति (Mallikarjun Kharge Caste) से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता का नाम मपन्ना खड़गे और मां का नाम साईबाबा खड़गे था। उन्होंने साल 1968 में राधाबाई खड़गे (Radhabai Kharge) से शादी रचाई थी, जिनके साथ उनके 5 बच्चे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बच्चे (Mallikarjun Kharge Children Name)

कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बच्चों के नाम गांधी परिवार के सदस्यों से मिलते-जुलते हैं। उनकी 2 बेटियां और 3 बेटे हैं, जिनके नाम प्रियांक, राहुल, प्रियदर्शिनी, जयश्री और मिलिंद खड़गे है। प्रियांक का नाम प्रियंका गांधी, राहुल का नाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रेरित है और प्रियदर्शिनी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम था। आइए जानें क्या करते हैं खड़के के पांचों बच्चे।

बता दें खड़गे और राधाबाई के बेटे प्रियांक को छोड़कर बाकी बच्चों ने पॉलिटिक्स नहीं ज्वाइन की है। वह कांग्रेस विधायक और कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं। वहीं, उनकी दोनों बेटियां प्रियदर्शिनी और जयश्री डॉक्टर हैं। सबसे बड़े बेटे राहुल ने आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और अब भारतीय विज्ञान संस्थान में एक वैज्ञानिक हैं। जबकि उनके सबसे छोटे बेटे मिलिंद पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से प्रबंधन स्नातक हैं और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं।

प्रियांक खड़गे कौन हैं (Priyank Kharge)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पिता मल्लिकार्जुन खड़गे की तरह प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) भी पॉलिटिक्स में दिलचस्पी रखते हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और मौजूदा समय में कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से 3 बार के एमएलए हैं।



Shreya

Shreya

Next Story