TRENDING TAGS :
How to Apply Mascara: इन आसान टिप्स को फॉलो करने से बिल्कुल नहीं फैलता मस्करा
How to Apply Mascara: कई बार बेहद खूबसूरत आई मेकअप करने और आई शैडो परफेक्ट ब्लेन्ड करने के बाद आपकी आंखें खूबसूरत नजर आती हैं लेकिन अगर मस्करा फैल जाए तो सारा मेकअप खराब हो जाता है।
How to apply Mascara: दरअसल ज्यादातर महिलाओं की समस्या होती है मस्करा का फैलना। कई बार बेहद खूबसूरत आई मेकअप करने और आई शैडो परफेक्ट ब्लेन्ड करने के बाद आपकी आंखें खूबसूरत नजर आती हैं लेकिन अगर मस्करा फैल जाए तो सारा मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में मस्करा को फैलने से बचाने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं:
क्रीम या मॉइस्चराइज़र को कहें NO
दरअसल क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर बेहतरीन काम जरूर करता है और आपके स्किन को ड्राई होने से बचाता है। लेकिन मस्कारा के केस में ऐसा नहीं होता है। बता दें क्रीम, आईशैडोज़, आई लाइनर्स और आई क्रीम आपके मस्कारा के लिए ऑयली और चिकना बेस बनाता है। इसलिए इसकी वजह से आपके मस्कारा फैलने की बहुत अधिक गुंजाईश हो जाती है। इसलिए आंखों के मेकअप के लिए क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें, आप चाहें तो जेल, पाउडर और मैट टेक्सचर का उपयोग करें। ध्यान रखें अपनी आइलिड्स या पलकों पर मॉइस्चराइज़र ना लगाएँ। आप आइ क्रीम और मॉइस्चराइज़र को सिर्फ रात में ही लगाएँ। अगर आपको दिन में आइ क्रीम लगाने की जरूरत है, तो फिर इसे अपने मेकअप के 20 से 30 मिनट पहले लगाएं, ताकि इसके पास में अच्छी तरह से एब्जोर्ब होने का पूरा समय मिल जाए।
वॉटर प्रूफ मेकअप का करें इस्तेमाल
दरअसल मस्करा फैलने की सबसे ज्यादा समस्या गर्मि के दिनों में होती है। दरअसल गर्मी के दिनों में मेकअप पसीने की वजह से बह जाता हैं। जिससे यह हमारे लुक को बिगाड़ देता हैं इसलिए हमेशा वॉटर प्रूफ मेकअप करें। फिर चाहें वो मस्कारा हो, फाउंडेशन हो या आईलाइनर। आप वाटर प्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे आपका मेकअप लंबे समय तक सही बने रहेगा।
क्रीम वाला ब्लश का करें इस्तेमाल
दरअसल आप अपने स्किन टोन के हिसाब से ही ब्लशर डार्क या लाइट का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप गर्मी के दिनों में पाउडर वाले ब्लश की जगह क्रीम वाले ब्लश का इस्तेमाल करें, क्योंकि अगर पसीना आएगा भी तो मेकअप खराब नहीं होगा और साथ ही यह आपको नेचुरल लुक भी देगा।
मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल
दरअसल मेकअप रिमूवर वॉटरप्रूफ मस्कारा निकालना आसान बना देगा। इसलिए ये आपको मेकअप साफ करने के लिए अपने चेहरे को ज्यादा रगड़ने या स्क्रब करने से बचा लेगा, जो समय के साथ आपकी लैश को हेल्दी भी बनाए रखेगा। इतना ही नहीं ये आपकी आँखों के आसपास की नाजुक त्वचा के लगातार खिंचने और टाइट किए जाने की वजह से होने वाली झुर्रियों को भी रोकने में मदद कर सकता है।