TRENDING TAGS :
Mehndi For Hair: बालों में लगाते हैं मेहंदी, साथ में मिलाएं ये दो चीजें, मिलेगा सुंदर कलर और शाइनी हेयर
Mehndi Mein Kya Milana Chahiye: केवल पानी के साथ मेहंदी घोलकर लगाने से भी आपके बालों को कई सारे फायदे मिलते हैं, लेकिन अगर इस घोल में दो अन्य चीजों को मिला लिया जाए तो बाल और भी सिल्की और खूबसूरत नजर आएंगे।
Mehndi For Hair: कई लोग अपने सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त हेयर कलर (Chemical Hair Color) की बजाय मेहंदी (Mehndi) लगाना पसंद करते हैं। मेहंदी बालों को प्राकृतिक रंग देने के साथ ही स्कैल्प की सेहत को सही रखती है। साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्वों से बाल घने, मजबूत और लंबे भी बनते हैं। लेकिन अगर आप मेहंदी में घर में मौजूद दो चीजों को मिला लेंगे तो मेहंदी का रिजल्ट बालों पर और भी बेहतरीन आएगा। आइए जानते हैं मेहंदी में कौन सी दो चीजें मिलाकर लगाने से बालों को होता है एक्स्ट्रा फायदा।
मेहंदी में क्या मिलाकर बालों में लगाएं (Mehndi Mein Kya Mila Kar Balo Me Lagaye)
केवल पानी के साथ मेहंदी घोलकर लगाने से भी आपके बालों को कई सारे फायदे मिलते हैं, लेकिन अगर इस घोल में दो अन्य चीजों को शामिल कर लिया जाए तो बाल और भी रेशमी और खूबसूरत नजर आएंगे। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो दो चीजें।
मेथी (Fenugreek)
जी हां, मेथी (Methi) को मेहंदी में भी मिलाकर लगाया जाता है। मेथी का पानी बालों के लिए अमृत के समान होता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को अंदर से पोषण देते हैं और लेसिथिन से बाल मजबूत व मुलायम बनते हैं। साथ ही यह बालों के गिरने की समस्या को भी खत्म करते हैं।
चाय पत्ती का पानी (Tea Leaf Water)
चाय की पत्ती (Chai Ki Patti) केवल आपके चाय को भी बढ़िया कलर नहीं देती है, बल्कि इसे मेहंदी में मिलाकर लगाने से बालों को भी कई फायदे मिलते हैं। जैसे कि चाय पत्ती का पानी बालों को मुलायम बनाता है और कंडीशनर की तरह काम करता है। इसमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स बालों को पोषण देते हैं, जिससे बाल टूटने से बचते हैं और मजबूत बनते हैं।
कैसे मिलाएं मेहंदी में (How To Prepare Mehndi)
सबसे पहले तो जिस दिन मेहंदी को बालों में लगाना है उसके एक दिन पहले रात में एक कटोरी पानी में करीब एक टेबलस्पून मेथी दाना को भिगो दें। सुबह इस पानी में एक से डेढ़ टेबलस्पून चाय की पत्ती डालें और इसे गर्म करें। जब पानी में चाय पत्ती का रंग अच्छे से आ जाए तो फ्लैम को बंद कर दीजिए और इस पानी को छान लें। इस पानी के साथ मेहंदी को घोलें और ठंडा होने के बाद इसे बालों में लगाएं। इससे बालों में सुंदर कलर आएगा और बाल बेहद सिल्की, शाइनी लगेंगे।
टिप- अगर आप रात में मेथी को पानी में भिगोना भूल जाते हैं तो सुबह डायरेक्ट पानी में मेथी दाना और चाय की पत्ती को डालकर उबाल सकते हैं।
कब लगाएं मेहंदी (Balon Mein Mehndi Kab Lagaye)
मेहंदी बालों को फायदा जरूर देती है, लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मेहंदी आप हफ्ते में कितनी बार (Right Time To Apple Henna Mehendi On Hair) लगा रहे हैं। अगर आप इसे हर हफ्ते या 10 दिन पर लगाते हैं तो यह स्कैल्प ब्लॉकेज का कारण बन सकती है, जिससे बालों का झड़ना शुरू हो सकता है। बालों में मेहंदी तीन से 4 सप्ताह में सिर्फ 1 बार लगाना चाहिए। यानी एक महीने में केवल एक बार। बालों के लिए नेचुरल मेहंदी का ही प्रयोग करें।
इसके अलावा बालों में मेहंदी शाम या रात में लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसकी ठंडी तासीर होती है और इस समय मेहंदी लगाने से आप बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए इसे धूप के समय दिन में लगाएं।