×

Christmas Day Wishes Messages: क्रिसमस डे पर अपनों को भेजिए एडवांस में शुभकामनाएं, यहां देखें

Merry Christmas Day Wishes Messages: क्रिसमस से एक दिन पहले रात के 12 बजते ही लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई मैसेज के माध्यम से देने लगते हैं। यहां आपके लिए बहुत ही खास और अच्छे संदेश-शुभकामनाएं नीचे दी हुई हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर क्रिसमस की बधाईयां दे सकते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 24 Dec 2022 8:26 PM IST (Updated on: 25 Dec 2022 6:59 AM IST)
Merry Christmas Day Wishes Messages
X

क्रिसमस डे की शुभकामनाएं (फोटो- सोशल मीडिया)

Merry Christmas Day Wishes Messages: हर साल पूरे दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस पवित्र दिन ईसाह मसीह का जन्म हुआ था। क्रिसमस डे ईसाई धर्म के लोगों का सबसे बड़ा त्योहार होता है। लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और क्रिसमस की बधाई देते हैं। इस खास अवसर पर चर्च जाते हैं। जीसस क्राइस्ट के सामने कैंडल जलाते हैं और पवित्र ग्रंथ बाइबिल पढ़ते हैं। क्रिसमस से एक दिन पहले रात के 12 बजते ही लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई मैसेज के माध्यम से देने लगते हैं। यहां आपके लिए बहुत ही खास और अच्छे संदेश-शुभकामनाएं नीचे दी हुई हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर क्रिसमस की बधाईयां दे सकते हैं।

क्रिसमस की बधाईयां
Merry Christmas Wishes

------ ना कार्ड भेज रहा हूं

ना कोई फूल भेज रहा हूं,

सिर्फ सच्चे दिल से

मैं आपको क्रिसमस की,

शुभकामनाएं भेज रहा हूं

Happy Christmas Day!

Image Credit- Social Media

------ इस क्रिसमस आपका जीवन

क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और

भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!

क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई!

------ खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते, सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते, हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह, खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह. हैप्पी क्रिसमस 2022 !

------ जीसस का हाथ हो

जीसस का साथ हो

जीसस का निवास हो

आपके जीवन में

प्रकाश ही प्रकाश हो!

हैप्पी क्रिसमस डे 2022!

------ क्रिसमस का उपहार,

हमारी तरफ से करें स्वीकार,

आपको मिले खुशियां हजार।

क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई

हैप्पी क्रिसमस!

-----– सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार, इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम, क्रिसमस का हम सब करें वेलकम. क्रिसमस 2022 की बधाई !

Image Credit- Social Media

------ ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,

ना रहे कोई सपना अधुरा,

यीशु दें आपको इतनी खुशियां,

कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा।

Happy Christmas Day!

-----– आंखों में जो सपने सजे हों वो पूरे हों, मन जो उम्मीदें हों वो पूरी हों, कामयाबी की नई सीढि़यों पर आपको अग्रसर, ऐसा हो आपका क्रिसमस का फेस्टिवल. हैप्पी क्रिसमस 2022.

------ ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,हमेशा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,

हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!

क्रिसमस की बधाईयाँ

------ "क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार लाये जीवन में खुशियाँ अपार,

Santa Clause आये आपके द्वार, हमारी शुभकामना करें स्वीकार! मेरी क्रिसमस"

"क्रिसमस का यह त्यौहार उमंग और उत्साह,

हमेशा आपके जीवन को, खुशियों से भर दे!"

Image Credit- Social Media

------- "आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,

और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाए,

ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये…."

------- प्रभु इशु का पवित्र त्यौहार, क्रिसमस की आप सभी को बधाई,

ईश्वर के पवित्र मार्ग का,अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,

अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,

क्रिसमस की बधाई

------- – प्रभु यीशु ऐसी क्रिसमस बार-बार लाएं, क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं, सेंटा क्लॉज से आपको हर दिन मिलवाएं, हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं! हमारे साथ मिलकर आप भी गाएं, हैप्पी क्रिसमस 2022 !

------- सभी को क्रिसमस के अवसर पर बधाई एंव शुभकामनाएं।

जीवन में प्रभु यीशु के सत्य, करूणा, प्रेम व त्याग जैसे गुणों को अपनाएं,

जिससे समाज और देश का विकास हो सके।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story