×

Prajakta Koli: यूट्यूबर से एक्टर बनीं प्राजक्ता कोली कितनी अमीर हैं, जानें Mismatched स्टार की नेटवर्थ

Prajakta Koli Net Worth: प्राजक्ता कोली भारत की सबसे पॉपुलर कॉमेडी यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनका मोस्टली सेन नाम से यूट्यूब चैनल है। वह एक पॉपुलर एक्ट्रेस भी हैं। आइए जानें उनकी नेटवर्थ के बारे में।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 19 Dec 2024 9:40 AM IST (Updated on: 19 Dec 2024 9:40 AM IST)
Prajakta Koli: यूट्यूबर से एक्टर बनीं प्राजक्ता कोली कितनी अमीर हैं, जानें Mismatched स्टार की नेटवर्थ
X

Prajakta Koli (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Prajakta Koli Net Worth In Rupees: भारत की मशहूर महिला यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) इस वक्त अपनी फेमस वेब सीरीज मिसमैच्ड सीजन 3 (Mismatched Season 3) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके सीरीज का ये सीजन भी काफी हिट साबित हुआ। यह सीरीज न केवल इंडिया बल्कि श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव जैसे 9 देशों में ट्रेंड कर रही है। यह प्राजक्ता की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज है। एक आरजे के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राजक्ता ने बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस बनने तक का सफर तय किया है। आज हम जानेंगे कि इस पॉपुलर यूट्यूबर और एक्ट्रेस के पास कितनी संपत्ति है।

कौन हैं प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli Kon Hai)

प्राजक्ता कोली भारत की सबसे पॉपुलर कॉमेडी यूट्यूबर्स (India's Most Popular YouTuber Prajakta Koli) में से एक हैं। वह यूट्यूब पर मोस्टली सेन (MostlySane) के नाम से कॉमेडी चैनल चलाती हैं, जिस पर उनके 71.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल की शुरुआत उन्होंने साल 2015 में की थी। उससे पहले तक प्राजक्ता एक आरजे के तौर पर काम कर रही थीं, लेकिन उन्हें लाइफ में कुछ बड़ा करना था, ऐसे में उन्होंने YouTube पर इस चैनल की शुरुआत की। धीरे-धीरे MostlySane चैनल को काफी पॉपुलैरिटी मिलने लगी, लोगों को प्राजक्ता के कंटेंट काफी पसंद आते थे। उनकी ऑडियंस में बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हैं। बतौर यूट्यूबर प्राजक्ता ने कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं।

यूट्यूब पर नाम कमाने के बाद उन्हें वेब सीरीज Mismatched में काम करने का मौका मिला और उनका पहला सीजन ही हिट साबित हुआ। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही फैंस ने भरपूर प्यार दिया। इसके अलावा प्राजक्ता बॉलीवुड फिल्म जुग-जुग जियो (Jugjugg Jeeyo) और नीयत (Neeyat) में काम कर चुकी हैं। यही नहीं वह फोर्ब्स इंडिया अंडर 30 में भी अपनी जगह बना चुकी हैं।

राइटर भी हैं प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli Book)

बता दें प्राजक्ता कोली एक एक्टर, यूट्यूबर, सोशल मीडिया स्टार होने के अलावा एक राइटर भी बन चुकी है। उन्होंने हाल ही में अपनी फर्स्ट बुक Too Good To Be True लॉन्च की है। जिसे फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है।

कितनी अमीर हैं प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli Kitni Ameer Hai)

यूट्यूबर से एक्ट्रेस बनीं प्राजक्ता कोहली कई माध्यमों से कमाई कर रही हैं। जैसे कि यूट्यूब, सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, एक्टिंग आदि। इन जरियों से वह एक महीने में करीब 16 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेती हैं। वहीं, उनकी अनुमानित सालाना इनकम 1.9 करोड़ रुपये बताई जाती है। बात करें उनके टोटल नेटवर्थ की तो जानकारी के मुताबिक, प्राजक्ता आज के समय में करीब 18 करोड़ रुपये तक की संपत्ति की मालकिन हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया के जरिए आता है।



Shreya

Shreya

Next Story