×

Missing Day 2024: क्या आप भी उन्हें याद करके हो रहे हैं बेज़ार, तो मिसिंग डे पर भेजें उन्हें ये सन्देश

Missing Day 2024: एंटी वैलेंटाइन वीक का छठा दिन मिसिंग डे होता है। इस दिन जो लोग एक दूसरे से दूर है या दूर हो गए हैं वो उनकी याद में एक दूसरे तक अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 20 Feb 2024 12:37 PM IST
Missing Day 2024
X

Missing Day 2024 (Image Credit-Social Media)

Missing Day 2024: हर साल 20 फरवरी को लोग एंटी-वेलेंटाइन वीक के अंतर्गत मिसिंग डे मनाते हैं। ये दिन उन लोगों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का दिन है जब आप उन्हें याद करते हैं जिसको आप प्यार करते हैं, चाहे वो कोई दोस्त हो जो दूर चला गया हो, या कोई भाई-बहन हो जिससे आप दूर हो गए हों, या कोई ऐसा क्रश हो जिससे आपने कुछ समय से संपर्क में नहीं हैं। इस दिन को और भी ज़्यादा ख़ास बनाते हैं ये शुभकामना सन्देश और थॉट्स। आइये एक नज़र डालते हैं इनपर।

मिसिंग डे शुभकामना सन्देश

1. सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का

किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है !

I Miss You !


2. अगर तुम्हारी यादें बिका करती

तो मुझसे अमीर हस्ती

दुनिया में कोई न होती !

Really Miss You Dear !


3. मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं

मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !

I Miss You !


4. दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश

हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया !

Miss You Dear !


5. माना कि तुझसे दूरियां

कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।

पर तेरे हिस्से का वक़्त

आज भी तन्हा गुजरता है

Miss you jaan !


6. तेरे दीदार का नशा भी अजीब है

तुझे दिखे तो दिल तडपता हैं

और तु दिखे हैं तो

नशा और चढता है !

Miss You Love !


7. जब भी तुमको याद करते हैं

खुद हम अपने आंसुओं को नहीं रोक पाते हैं !

Miss You Dear !


8. याद तो हमें बहुत लोगों की आती है

पर सच बताएं तो तुम्हारी याद हमें

सबसे ज्यादा आती है !

I Miss You !


9. वो क्या जाने, यादों की कीमत

जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं

यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो

यादों के सहारे जिया करते हैं !

I Miss You !


10. काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह

न वक्त देखो ना बहाना बस चली आए !

I Miss You !

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story