×

Athiya Shetty के सबसे सुंदर Ethnic लुक्स, खूबसूरती पर दिल आ जाएगा

Athiya Shetty Style: अथिया का फैशन सेंस बेहद कमाल का है, वो हर एक आउटफिट बेहद अच्छे ढंग से कैरी करती हैं। आइए देखें मॉम टू बी के खूबसूरत इंडियन लुक्स।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 9 Nov 2024 12:44 PM IST (Updated on: 9 Nov 2024 12:45 PM IST)
Athiya Shetty के सबसे सुंदर Ethnic लुक्स, खूबसूरती पर दिल आ जाएगा
X

Athiya Shetty (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Athiya Shetty Beautiful Indian Look: बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के पावर कपल्स में शुमार केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इस समय एक गुड न्यूज को लेकर चर्चा में हैं। वो खुशखबरी ये है कि ये कपल अगले साल 2025 में पेरेंट्स बनने वाला है। सोशल मीडिया पर केएल और अथिया (KL Rahul And Athiya Shetty) इस समय ट्रेंड कर रहे हैं। लोग उन्हें माता-पिता बनने के लिए खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं।

केएल राहुल अपने खेल के जरिए तो अथिया अपने स्टाइल (Athiya Shetty Style) से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। अथिया का फैशन सेंस (Fashion Sense) बेहद कमाल का है, वो हर एक आउटफिट, चाहे वो वेस्टर्न हो या फिर इंडियन, को अच्छे ढंग से कैरी करना जानती हैं। आज हम आपको मम्मी टू बी अथिया शेट्टी के कुछ खूबसूरत इंडियन लुक्स (Athiya Shetty Indian Looks) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी किसी शादी-पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। आइए देखें इन सुंदर एथनिक लुक्स को।

अथिया शेट्टी के खूबसूरत एथनिक लुक्स (Athiya Shetty Stunning Ethnic Looks)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अथिया शेट्टी की ये वाली तस्वीरें (Athiya Shetty Photos) इस समय खूब वायरल हो रही हैं। वायरल फोटोज में वह रेड और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। इस साड़ी का हाइलाइट उसका गोल्डन ब्लाउज रहा, जिस पर खूबसूरत कढ़ाई की गई है। अपने इस लुक को अथिया ने स्लीक बन, हैवी ईयररिंग्स, बिंदी और नो-मेकअप मेकअप लुक से कंप्लीट किया है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अथिया शेट्टी ने कुछ समय पहले इस पिंक सिल्क साड़ी में फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस तरह की साड़ी न्यूली वेड ब्राइड्स पर बेहद खिलेगी। इसके अलावा अगर आप किसी की शादी अटैंड करने वाली हैं तो भी इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं। अपने साड़ी की खूबसूरती को हाइलाइट करने के लिए अथिया ने अपने लुक को मिनिमल ही रखा है। उन्होंने जूलरी में केवल नेकलेस पहना। ड्यूई न्यूड मेकअप और गजरे के साथ चोटी बनाकर लुक को कंप्लीट किया है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का ये लुक भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था। जरी वाली इस साड़ी में वह बेहद क्लासी और खूबसूरत नजर आईं। अपने इस देसी लुक से अथिया ने खूब चर्चा बटोरी थी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगर आप इस वेडिंग सीजन किसी शादी में गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाली हैं तो अथिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। पिंक कलर का ये खूबसूरत गरारा अथिया ने अनंत और राधिका की वेडिंग सेरेमनी पर पहना था, जिसमें वह रॉयल नजर आईं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस तरह का खूबसूरत शरारा ब्राइड टू बी (Bride To Be) या फिर ब्राइड्समेड (Bridesmaid) दोनों ही वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। अथिया के इस लुक की बात करें तो उन्होंने अपने इस आइवरी शरारा सेट के साथ स्टनिंग मेकअप और स्लीक Hairdo को चुना। वहीं, जूलरी को बेहद मिनिमल रखते हुए केवल कान में ईयररिंग्स डाले।



Shreya

Shreya

Next Story