×

Monday Motivational Quotes: सोमवार का दिन इस सोच के साथ बिताये, पूरा दिन ऊर्जा से भर जायेगा

Monday Motivational Quotes: आज यानि सोमवार का दिन आपके लिए शुभ और ऊर्जा से भरा हुआ रहे इसके लिए एक नज़र डालिये इन सोमवार मोटिवेशनल कोट्स पर।

Shweta Srivastava
Published on: 29 April 2024 7:30 AM IST (Updated on: 29 April 2024 7:30 AM IST)
Monday Motivational Quotes
X

Monday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)

Monday Motivational Quotes: आज सोमवार का दिन भले ही आपको थकान से भरा लगे लेकिन अगर आप सकारात्मक विचारों के साथ इस दिन की शुरुआत करें तो ये आपको बेहद ऊर्जा के साथ भर देगा। दरअसल इस दिन आप खुद को खुशकिस्मत समझे कि आपके हांथों में काम है इस दुनिया में कई लोग हैं जिनके पास रोज़गार नहीं। ऐसे में आप पाजिटिविटी के साथ इस दिन की शुरुआत करें। आइये ऐसे में कुछ मोटिवेशनल कोट्स पर नज़र डालिये जो आपको सकारात्मक रहने में मदद करेंगे।

सोमवार मोटिवेशनल कोट्स (Monday Motivational Quotes)

ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं….”

” “ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”,

अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,

जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…।।।

“कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,

सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।

रिश्तों व हालातों से,

“मैचिंग”बिठा लीजिये…..

पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा !!

” बात कड़वी है पर सच है।

लोग कहते है तुम संघर्ष* करो हम तुम्हारे साथ है।

यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष* की जरुरत ही नहीं पड़ती।..”

” खुश रहने का मतलब ये नहीं कि

सब कुछ ठीक है

इसका मतलब ये है कि आपने

आपके दुखों से उपर उठकर

जीना सीख लिया है!!”

“जीवन में कबि यह मत सोचो की..

मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।

पर यह जरूर सोचना की..

मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।..”

“प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये और दुख देना तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये…!!!”

” ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है, ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है..”

“अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं

तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.

शब्द उलझा सकते हैं

पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है…… !”

“कोई_अनजान नहीं होता,

अपनी बेरूखी और खताओं से।

बस… हौसला नहीं होता,

खुद की नजरों में खुद को

कटघरे में लाने का!..”

” बात “संस्कार” और “आदर” की होती है, दोस्तो.. वरना,

जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है” !!”

” सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..

आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!”

” सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है,,,

लेकिन‬ दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!!”

” शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है, और, शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है…”

“खुशी से संतुष्टि मिलती है

और संतुष्टि से खुशी मिलती है

परन्तु फर्क बहुत बड़ा ह“खुशी” थोड़े समय के लिए

संतुष्टि देती है,

और “संतुष्टि” हमेशा के लिए

खुशी देती है..”

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story