×

मानसून में इन टिप्स से करें मेकअप, नहीं आएगा पसीना, मिलेगा परफेक्ट लुक

By
Published on: 4 July 2017 11:15 AM IST
मानसून में इन टिप्स से करें मेकअप, नहीं आएगा पसीना, मिलेगा परफेक्ट लुक
X

नई दिल्ली: मानसून के दौरान बारिश या पसीने से मेकअप निकल आने का अंदेशा बना रहता है, ऐसे में वाटरप्रूफ मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर टिका रहेगा।

भारती तनेजा की आल्प्स ब्यूटी क्लिनिक की कार्यकारी निदेशक और मेकअप विशेषज्ञ गुंजन गौर ने टिकाऊ मेकअप के संबंध में ये जानकारियां दी हैं :

* मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप उत्पादों इस्तेमाल करना आसान उपाय है। आप चाहे तो 'टू-वे' काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप हल्के गीले स्पॉन्ज से लगा सकती हैं या सूखे पाउडर के तौर पर भी लगा सकती हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे करें बारिशों में मेकअप

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे करें बारिशों में मेकअप

* हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं, ताकि ये ज्यादा देर तक टिके रहें।

* किसी भी उत्पाद को खरीदते समय उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं या कितने घंटे तक वह टिका रह सकता है।

* पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा और कलर और उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं, ताकि यह आपके गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे, जो आपके चेहरे पर चमक व कलर लाने के साथ ही खूबसूरती भी बढ़ाता है।



Next Story