TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Guinness World Record: 1,019 एनर्जी ड्रिंक कैन इकठ्ठा कर हासिल किया गिनीजबुक रिकॉर्ड, जानिए कौन है ये व्यक्ति

Caffeine Man Guinness World Record: यूनाइटेड किंगडम का रहने वाला एक व्यक्ति एनर्जी ड्रिंक्स को इतना पसंद करता है कि उसने इनके कैन को जमा करने का विश्व रिकॉर्ड बना डाला है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 10 Nov 2024 9:00 AM IST (Updated on: 10 Nov 2024 9:00 AM IST)
Caffeine Man Guinness World Record
X

Caffeine Man Guinness World Record

Caffeine Man Guinness World Record: नशे की लत हमेशा ही इंसान को बर्बादी की ओर लेकर जाती है । लेकिन इस इंसान के लिए तो दुनियाभर में नाम करने की एक वजह बन गई। वैसे तो हजारों लोग खुद को चुस्त और फ़ुर्त रखने के लिए एनर्जी ड्रिंक लेना पसंद करते हैं । लेकिन इसके खाली कैन का कलेक्शन करने की सनक शायद ही कहीं देखने को मिली हो। सामान्य तौर पर एनर्जी ड्रिंक्स में अलग-अलग स्वाद के साथ कैफीन जैसे उत्तेजक तत्व होते हैं, जो मानसिक और शारीरिक ऊर्जा प्रदान करते हैं।

इस व्यक्ति ने बनाया सबसे ज्यादा केन कलेक्शन का रिकॉर्ड

यूनाइटेड किंगडम का रहने वाला एक व्यक्ति एनर्जी ड्रिंक्स को इतना पसंद करता है कि उसने इनके कैन को जमा करने का विश्व रिकॉर्ड बना डाला है।


कैफीन मैन के नाम से मशहूर जोएल स्पीयर्स यूके के टिवरटन नामक शहर में रहता है। अपनी इस अजब गजब आदत के चलते वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खास तौर से यूट्यूब पर व्यूवर्स के बीच कैफीन मैन के नाम से बेहद लोकप्रिय है

गिनीज बुक में हुए शुमार

  • अपने अनोखे संग्रह के चलते उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक में शामिल करा लिया है।
  • स्पीयर्स ने जनवरी में इस रिकॉर्ड के लिए आवेदन दिया था। हाल ही में उन्हें अपना रिकॉर्ड पत्र मिला है। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए स्पीयर्स ने अपने पूरे संग्रह का वीडियो बनाया था।
  • इसके अलावा उन्हें हर एक कैन की तस्वीर खींचकर गिनीज बुक की टीम को भेजनी थी।

उन्होंने कहा, “मुझे एक-एक कैन के नाम वाली सूची लिखकर तैयार करने की लंबी प्रक्रिया में काफी ज्यादा समय लगा। आखिरकार मेरी मेहनत रंग लाई।“ स्पीयर्स ने अपना यूट्यूब चैनल आज से 6 साल पहले शुरू किया था।


अपने करियर की शुरुआत से ही वह अलग-अलग ब्रैंड की एनर्जी ड्रिंक्स से जुड़े वीडियो बनात रहे हैं। वह अपने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से कैफीन के सेवन को लेकर लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाने का भी काम करते हैं।

  • एनर्जी ड्रिंक को लेकर स्पीयर्स का कहना है कि, “मैं दिन में 2 एनर्जी ड्रिंक पीता हूं। मैं कॉफी का सेवन नहीं करता, लेकिन हाइड्रेटेड रहने के लिए चाय और ढेर सारा पानी पीता हूं।“
  • स्पीयर्स को कैफीन और एनर्जी ड्रिंक का शौक है, जिसके कारण ही वह अलग-अलग ब्रैंड की एनर्जी ड्रिंक्स के कैन जमा करते हैं।

यूट्यूब का क्रेज बना कैन संग्रह की वजह

अपने कैन संग्रह को लेकर स्पीयर्स का कहना है कि “मैं यू ट्यूब पर वीडियो बनाता गया। व्यूवर्स की बढ़ती संख्या को देखकर मेरा क्रेज बढ़ता गया और धीरे-धीरे मेरा चैनल कामयाब होने लगा। देखते-देखते मेरा कैन का संग्रह भी बढ़ता चला गया।“

इसके बाद ही उन्होंने विश्व रिकॉर्ड के लिए नाम देने का फैसला किया। स्पीयर्स यूट्यूब पर बेहद सक्रीय रहते हैं और नियमित रूप से अलग अलग ब्रांड की एनर्जी ड्रिंक की समीक्षा करते हुए वीडियो बनाते हैं।इसी कारण उन्होंने अब तक इस पेय के कुल 1,019 कैन इकठ्ठा कर लिए हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story