×

Mother's Day Wishes 2024: मदर्स डे पर ऐसे स्पेशल फील करवाएं अपनी माँ को

Mother's Day Wishes 2024: इस साल मदर्स डे 12 मई को पड़ेगा इसे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। तो आप भी अपनी माँ को ख़ास अंदाज़ में विश करें।

Shweta Srivastava
Published on: 9 May 2024 1:01 PM IST
Mothers Day Wishes 2024
X

Mother's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Mother's Day Wishes 2024: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। वहीँ इस साल ये ख़ास दिन 12 मई को है। वैसे तो माँ के साथ पल बिताने के लिए और उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए कोई एक ख़ास दिन नहीं हो सकता है। लेकिन वहीँ आज की व्यस्त दुनिया में अपनी माँ को उनके एफ्फोर्ट्स के लिए धन्यवाद देना हम अक्सर भूल जाते हैं। अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं कि आप अपनी माँ के लिए इस दिन को स्पेशल कैसे बनाएंगे तो हम आपके लिए कुछ मैसेजस लेकर आये हैं। इन्हे आप उन तक भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं।

मदर्स डे शुभकामना सन्देश (Mother's Day Wishes 2024)

यहाँ हम आपके लिए कुछ ऐसे प्यारे सन्देश लेकर आये हैं जिन्हे आप माँ के लिए बनाये कार्ड्स या उनके लिए खरीदे किसी गिफ्ट के साथ उन्हें लिखकर दे सकते हैं।

जो मां के प्यार को समझ न सके,

उसने जिंदगी को समझना सिखा दिया।

मां की ममता की ओर जाती है,

हर दर्द और गम को भुलाती है।

मां है वो, जिसके बिना जीवन है अधूरा,

उसके प्यार से, खिलता है जीवन का हर फूल।

इसलिए हर पल करें उसकी कद्र,

क्योंकि मां है वो, जिसके बिना जीवन है असंभव।

हैप्पी मदर्स डे 2024!

मां, तू है मेरे जीवन की रानी,

तेरे बिना जीवन है अधूरी कहानी।

तेरे प्यार में पली-बढ़ी मैं,

तेरे आशीर्वाद से खिली मैं।

हैप्पी मदर्स डे 2024!

मां, तू है मेरी सहेली,

हर पल करती है मेरी मदद, चाहे हो कोई भी घड़ी।

तेरे साथ हर पल है खुशी,

तेरे बिना जीवन में फैल जाएगी उदासी।

मां की ममता की ओर जाती है,

हर दर्द और गम को भुलाती है।

उसकी मुस्कान से सब कुछ भूल जाते हैं,

मां के बिना जिंदगी अधूरी रह जाती है।

Happy Mother's Day 2024!

मां, तेरी गोद में ही सुकून है,

तेरी गोद में संसार का सारा सुख है।

तेरे आंचल की छांव में,

है मेरी जिंदगी का सबसे लम्हा।

मां की दुआ है जीवन का आशीर्वाद,

जिससे मिलता है हर मुश्किल का समाधान।

मां की दुआ है सफलता की कुंजी,

जिससे खुल जाते हैं हर तरफ खुशियों के द्वार।

Happy Mother's Day 2024!

चलती फिरती हुई

आंखों से अजा देखी है

मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।-मुनव्वर राना

मां की ममता, एक अनमोल रत्न,

उसके त्याग से, जगमगाता है जीवन का हर पल।

हर पल करती है वो हमारी परवाह,

मां है वो, जिसके बिना जीवन है बेकार।

Happy Mother's Day 2024!

इस जिंदगी ने हर एक रिश्ते में मिलावट देखी

कच्चे धागों की सजावट है देखी

उसके चेहरे पर कभी न शिकायत देखी

मैंने ममता में कभी न थकावट देखी।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story