×

Motivational Poem in Hindi: समय साथ ले जाने की अनुमति नहीं देता

Motivational Poem in Hindi: ये कृति मानवीय संबंधों और भावनाओं की सत्य परकता और उसके विश्लेषण पर सरल किन्तु गहरे भावों को प्रस्तुत करती है...

Newstrack          -         Network
Published on: 14 Dec 2024 6:58 PM IST
Motivational Poem For Time
X

Motivational Poem For Time 

हिन्दी साहित्य रत्नाकर 'कुंवर नारायण' ने कठोपनिषद को आधार बना कर ‘आत्मजयी’ व ‘वाजश्रवा के बहाने’ का काव्य सृजन किया है । ये कृति मानवीय संबंधों और भावनाओं की सत्य परकता और उसके विश्लेषण पर सरल किन्तु गहरे भावों को प्रस्तुत करती है-

कुछ अंश -

:- अचानक रसातल मे डूब जाती है नदी,

मरुस्थल हो जाती है सभ्यता,

विलुप्त हो जाता है समाज,

फिर भी गूंजते रह जाते हैं समय मे,

कुछ शब्द ध्वनियों-स्मृतियां,

भाषा मे बह आई फूल-मालाएँ ।

:- किंचित श्लोक बराबर जगह में भी,

पढ़ा जा सकता है,

एक जीवन संदेश,

कि समय हमे कुछ भी,

अपने साथ ले जाने की अनुमति नही देता,

पर अपने बाद,

अमूल्य कुछ छोड़ जाने को,

पूरा अवसर देता है ।

और अंत मे सर्वश्रेष्ठ -

कुछ इस तरह भी पढ़ी जा सकती है एक जीवन-दृष्टि

कि उनमे विनम्र अभिलाषाएँ हों,

बर्बर महत्वाकांक्षाएँ नहीं,

वाणी मे कवित्व हो,

कर्कश तर्क-वितर्क का घमासान नहीं,

कल्पना में इन्द्रधनुषों के रंग हों,

ईर्ष्या-द्वेष के बदरंग हादसे नहीं,

निकट सम्बन्धों के माध्यम से,

बोलता हो पास-पड़ोस,

और एक सुभाषित, एक श्लोक की तरह,

सुगठित और अकाट्य हो जीवन विवेक ।

( अशोक केसरवानी के फ़ेसबुक वॉल से साभार।

Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!