×

Motivational Story: अहंकार

Motivational Story: अगर जीवन में आनंद चाहिए तो अहंकार को जीवन में कोई स्थान नहीं है

Network
Newstrack Network
Published on: 30 April 2024 2:51 PM IST (Updated on: 30 April 2024 2:54 PM IST)
Motivational Story ( Social Media Photo)
X

Motivational Story ( Social Media Photo)

जितना दुख देता है

उतना दुख कोई चीज़ नहीं देती।।

अहंकार के अतिरिक्त

दुख का इतना बड़ा स्त्रोत कोई नहीं है।

जितना दुख चाहिए उतना अहंकार बढाइये।

अहंकार जितना बढ़ेगा

आपका जीवन उतना नर्क तुल्य होता जाएगा।

जब चाहे जितना पैदा कर लीजिये।

अगर जीवन में आनंद चाहिए

तो अहंकार को जीवन में कोई स्थान नहीं है।

जिस दिन आपके जीवन से अहंकार

पूरी तरह से विलीन हो जायेगा

आपके जीवन में आनंद ही आनंद होगा

आप जहाँ जाएंगे वहीं स्वर्ग होगा।

स्वर्ग आपकी छाया बन जायेगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story