×

Motivational Story: अपनी मदद खुद करें

Motivational Story: भगवान उन की मद्दद करता है जो अपनी मदद खुद करते हैं

Kanchan Singh
Published on: 20 April 2024 3:33 PM IST
Motivational Story
X

Motivational Story

Motivational Story: प्रार्थना का मतलब है जो आप चाहते हैं, प्रार्थना के बाद उन चीजो पर सोचो, वह कैसे प्राप्त होंगी, वह कार्य करो। आप ने भगवान से प्रार्थना की कि हमें चाय पिला दें । अब चाय के लिये, गैस चूल्हा, दूध,, चीनी और चाय पत्ती के लिये आवश्यक कार्य करें ।

किसी सहयोगी से कहें। आप की इच्छा पूरी होगी ।प्रार्थना करने के बावजूद भी अपनी इच्छा को पूरा करने के लिये मानव बुद्वि से अपनी समझ से जरूरी कार्य किया करें।आप को कार्य में सफलत मिलेगी। हम ने ईश्वर से मदद मांगी है, हम भी ईश्वर को मदद करें अर्थात आवश्यक कार्य करें। भगवान उन की मद्दद करता है जो अपनी मदद खुद करते हैं।

प्रार्थना एक मेहनत है, प्रार्थना एक कर्म है, हर विचार एक कर्म है।मेहनत और प्रार्थना को अलग समझने की वजह से यह गलतफहमी हुई कि प्रार्थना मेहनत नहीं है, लेकिन प्रार्थना भी एक कर्म है।किसी के मन में जब नृत्य के विचार आते हैं, आंसू या धन्यवाद के भाव निकलते हैं तो यह प्रार्थना है । चाहे वह चीज न मिली हो फिर भी धन्यवाद करते रहें, विश्वास करते रहें, रुके नहीं, आप की हर अच्छी मनो कामना पूरी होगी।

( लेखिका प्रख्यात ज्योतिषी हैं ।)

Shalini singh

Shalini singh

Next Story