×

Motivational Story Hindi: नाशवान वस्तुओं से प्रेम करना व्यर्थ है

Motivational Story Hindi: संसार में कोई किसी का नहीं, सभी मतलब के साथी हैं, वक्त पड़ने पर केवल एक भगवान ही काम आ सकते हैं

Network
Newstrack Network
Published on: 11 March 2024 3:35 PM IST
Motivational Story
X

Motivational Story

Motivational Story: कितनी विचित्र बात है। संसार में कोई किसी का नहीं, सभी मतलब के साथी हैं। वक्त पड़ने पर केवल एक भगवान ही काम आ सकते हैं, अन्य सभी धोखा दे देंगे। भगवान से यदि प्रेम किया होता , उसके साथ पहचान की होती, उनको अपना बनाया होता तो आज रोना नहीं पड़ता।वे प्रभु हमारे हैं , अपने हैं, सर्वोपरि हैं एवं उन पर हमारा हक लगता है । उन प्रभु से प्रेम करने का , स्नेह करने का, भक्ति करने का , बोध प्राप्त करने का इसी मानव शरीर में यह सुर दुर्लभ अवसर है ।यह अवसर हाथ से निकल गया तो फिर पश्चाताप के सिवा और कुछ नहीं होगा । गोस्वामी जी ने कहा है -

सो परत्र दुख पावइ सिर धुनि धुनि पछिताइ।

कालहि कर्महि ईश्वरहि मिथ्या दोष लगाइ॥

इसलिए इस शरीर के रहते-रहते ही अपने उद्धार के लिए प्रयत्न कर लेना चाहिए। यह विषय भोग तो कुत्ते गधों की योनियों में भी हो जाएंगे। खाना पीना सोना आराम आदि वही हो जाएगा , किंतु भगवान को प्राप्त करने का अवसर और कहां है ?वह तो इस मानव शरीर में ही है ।अतः अब चेत करो । आज से ही यह दृढ प्रतिज्ञा कर लो कि जब तक अपना उद्धार नहीं हो जाता , भगवान की प्राप्ति नहीं हो जाती , तब तक कहीं नहीं अटकेगे, कहीं नहीं रुकेंगे , किसी भी अन्य कार्य में मन नहीं फसायेगे, एवं उस परमतत्व को प्राप्त करके ही विश्राम लेंगे । तभी मानव की मानवता है । तभी मनुष्य जन्म की सार्थकता है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story