×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Motivational story: मानव भी स्पर्श सुख की लालसा रखता है

Motivational story: तो पाँच विषयों का उपभोग करने वाला प्रमादी मनुष्य क्यों न मरे

Network
Newstrack Network
Published on: 3 July 2024 12:45 PM IST
Motivational story
X

 Motivational story

Motivational story: पाँच विषयों का उपभोग करने वाला प्रमादी मनुष्य क्यों न मरे ?कुरंग मातंग पतंग भृंग मीना हता पंचभिरेवपि ।एकः प्रमादी स कथं न हन्यते यः सेवते पंचभिरेवपञ्च ।।पतंगा, हाथी, हिरन, भ्रमर, मछली मात्र एक ही विषय की आसक्ति के कारण मर जाते हैं,तो पाँच विषयों का उपभोग करने वाला प्रमादी मनुष्य क्यों न मरे ?

पतंगा

( रुप )

अग्नि के रूप से मोहित होकर उसके पास जाता है और मारा जाता है,

मनुष्य भी रुप का सेवन करता है।

भ्रमर

( गन्ध )

कमल के गन्ध के प्रति आसक्त होकर मरता है,

मनुष्य भी गन्ध ( सुगन्ध ) के प्रति आसक्त होता है।

हाथी

( स्पर्श )

नकली हाथी का स्पर्श प्राप्त करने के कारण फँसता है,

मानव भी स्पर्श सुख की लालसा रखता है।

हिरन

( शब्द )

संगीत श्रवण की लालसा से हिरन का नाश होता है,

मनुष्य भी संगीत श्रवण का अभिलाषी होता है।

मछली

( रस )

जिह्वा स्वाद की लालसा मछली को मारती है।

मनुष्य भी जिह्वा स्वाद के लिए लालायित रहता है।




\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story