×

Motivational Story: प्रेरक प्रसंग, इन्सान की सोच ही जीवन का आधार है

Motivational Story: ऐसे कई सवाल जो अजनबी एक दूसरे के बारे में जानना चाहते हैं

Kanchan Singh
Published on: 28 April 2024 12:11 PM IST
Motivational story( Social Media Photo)
X

Motivational story( Social Media Photo)

Motivational story: तीन राहगीर रास्ते पर एक पेड़ के नीचे मिले । तीनो लम्बी यात्रा पर निकले थे , कुछ देर सुस्ताने के लिए पेड़ की घनी छाया में बैठ गए , तीनो के पास दो झोले थे। एक झोला आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ लटका हुआ था ।तीनो एक साथ बैठे और यहाँ-वहाँ की बाते करने लगे जैसे कौन कहाँ से आया? कहाँ जाना है? कितनी दूरी है? घर में कौन कौन है? ऐसे कई सवाल जो अजनबी एक दूसरे के बारे में जानना चाहते हैं ।तीनो यात्री कद काठी में सामान थे। पर सबके चेहरे के भाव अलग-अलग थे । एक बहुत थका निराश लग रहा था । जैसे सफ़र ने उसे बोझिल बना दिया हो । दूसरा थका हुआ था पर बोझिल नहीं लग रहा था। तीसरा अत्यन्त आनंद में था । एक दूर बैठा महात्मा इन्हें देख मुस्कुरा रहा था ।तभी तीनों की नजर महात्मा पर पड़ी।

उनके पास जाकर तीनों ने सवाल किया कि वे मुस्कुरा क्यूँ रहे हैं। इस सवाल के जवाब में महात्मा ने तीनो से सवाल किया कि तुम्हारे पास दो दो झोले हैं । इन में से एक में तुम्हे लोगो की अच्छाई को रखना हैं।एक में बुराई को बताओ क्या करोगे ?एक ने कहा मेरे आगे वाले झोले में मैं बुराई रखूँगा ताकि जीवन भर उनसे दूर रहू और पीछे अच्छाई रखूँगा । दूसरे ने कहा- मैं आगे अच्छाई रखूँगा ताकि उन जैसा बनू और पीछे बुराई ताकि उनसे अच्छा बनू।


तीसरे ने कहा मैं आगे अच्छाई रखूँगा ताकि उनके साथ संतुष्ट रहूँ और पीछे बुराई रखूँगा और पीछे के थैले में एक छेद कर दूंगा जिससे वो बुराई का बोझ कम होता रहे हैं और अच्छाई ही मेरे साथ रहे अर्थात वो बुराई को भूला देना चाहता था ।यह सुनकर महात्मा ने कहा – पहला जो सफ़र से थक कर निराश दिख रहा हैं जिसने कहा कि वो बुराई सामने रखेगा वो इस यात्रा के भांति जीवन से थक गया हैं । क्योंकि उसकी सोच नकारात्मक हैं। उसके लिए जीवन कठिन हैं ।

दूसरा जो थका हैं पर निराश नहीं, जिसने कहा अच्छाई सामने रखूँगा पर बुराई से बेहतर बनने की कोशिश में वो थक जाता हैं । क्योंकि वो बेवजह की होड़ में हैं।तीसरा जिसने कहा वो अच्छाई आगे रखता हैं और बुराई को पीछे रख उसे भुला देना चाहता हैं वो संतुष्ट हैं। जीवन का आनंद ले रहा है। इसी तरह वो जीवन यात्रा में खुश है।शिक्षा-जीवन में जब तक व्यक्ति दूसरों में बुराई को ढूंढेगा वो खुश नहीं रह सकता, जीवन भी एक यात्रा हैं जिसमे सकारात्मक सोच जीवन को ख़ुशहाल बनाती है। जीवन में क्रोध सबसे बड़ा बोझ है। क्षमा सबसे सुन्दर और सरल रास्ता जो जीवन को बोझहीन बनाता है।

( लेखिका प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं। )

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story