×

Muharram 2024 : इस्लामिक नया साल और मुहर्रम आज, भेजिए अपने प्रियजनों को ये ख़ास सन्देश

Muharram 2024 : आज मुहर्रम है ऐसे में आप अपने करीबियों और दोस्तों को कुछ प्यार भरे सन्देश भेज सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं मुहर्रम के इन संदेशों पर।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 July 2024 11:15 AM IST
Muharram 2024
X

Muharram 2024 (Image Credit-Social Media)

Muharram 2024 : इस्लाम में मुहर्रम का काफी महत्त्व है। ऐसे में आज सभी मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार को अपने अंदाज़ में मानते हैं। शिया और सुन्नी लोग अपने-अपने तरीके से इस त्योहार को मनाते हैं। आपको बता दें कि मुहर्रम के 10वें दिन को आशूरा कहते हैं. इस दिन कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन का सिर कलम हो गया था. ऐसे में उन्हें याद करके जुलूस और ताज़िए निकाली जाती है। इसके बाद कर्बला में दफन किया जाता है। वहीँ आज मुहर्रम है। आइये एक नज़र डालते हैं मुहर्रम के संदेशों पर।

मुहर्रम के संदेश (Muharram Wishes 2024)

  • खुशियों का सफर तो गम से शुरू होता है, हमारा तो नया साल मुहर्रम से शुरू होता है।
  • फलक पर शोक का बादल अजीब सा छाया है, जैसे कि मुहर्रम का महीना नज़दीक आया है।
  • अपनी तकदीर जगाते हैं तेरे मातम से, खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से, अपन इजहारे-ए-अकीदत का सिलसिला ये है, हम नया साल मनाते हैं तेरे मातम से।
  • ज़िक्र-ए-हुसैन आया तो आंखें छलक पड़ी, पानी को कितना प्यार है अब भी हुसैन से।
  • करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने, ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने।
  • लहू जो बह गया कर्बला में, उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने।
  • मुहर्रम पर याद करो वो कुर्बानी, जो सिखा गया सही अर्थ इस्लामी, ना डिगा वो हौसलों से अपने, काटकर सर सिखाई असल जिंदगानी।
  • मेरी दुआ है कि यह नववर्ष आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. नया साल 2024 मुबारक आपको।
  • ख़ुदा की जिस पर रहमत हो वो हुसैन हैं, जो इंसाफ और सत्य के लिए लड़ जाए वो हुसैन हैं।
  • कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज़ है, उस नवासे पर मुहम्मद को नाज़ है, यूं तो लाखों सिर झुके सजदे में लेकिन, हुसैन ने वो सजदा किया, जिस पर खुदा को नाज़ है।
  • स्वास्थ्य, धन, शांति और खुशी प्रदान करें आप और आपके परिवार को शांति खुशी और सभी की प्रचुरता से भरे ,एक नया साल की शुभकामनाएं।
  • कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज़ है, उस नवासे पर मुहम्मद को नाज़ है, यूं तो लाखों सिर झुके सज़दे में लेकिन हुसैन ने वो सज़दा किया, जिस पर खुदा को नाज़ है। Happy Muharram 2024
  • फिर आज हक़ के लिए जान फिदा करे कोई, वफ़ा भी झूम उठे यूं वफ़ा करे कोई, नमा 1400 सालों से इंतज़ार में है, हुसैन की तरह मुझे फिर अदा करे कोई ।Happy Muharram 2024
  • क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने सजदे में जा कर सिर कटाया, हुसैन ने नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे अय्यातें कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने। Happy Muharram 2021
  • हुसैन तेरी अता का चश्मा दिलों के दामन भिगो रहा है, ये आसमान में उदास बादल तेरी मोहब्बत में रो रहा है। सबा भी जो गुजरे कर्बला से तो उसे कहता है अर्श वाला, तू धीरे गुजर यहां मेरा हुसैन सो रहा है। Happy Muharram 2021
  • अपनी तक़दीर जगाते है तेरे मातम से, खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से, अपने इज़हार-ए-अक़ीदत का सिलसिला ये है, हम नया साल मनाते है तेरे मातम से।Happy Muharram 2024
  • मुहर्रम पर याद करो वो कुर्बानी, जो सिखा गया सही अर्थ इस्लामी, ना डिगा वो हौसलों से अपने, काटकर सर सिखाई असल जिंदगानी। Happy Muharram 2024
  • दश्त-ए-बाला को अर्श का जीना बना दिया,जंगल को मुहम्मद का मदीना बना दिया, हर जर्रे को नज़फ का नगीना बना दिया, हुसैन तुमने मरने को जीना बना दिया। Happy Muharram 2024
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story