×

Anant Ambani Dubai House: मुकेश अंबानी के बेटे का Dubai वाला महंगा घर, देखें विला का वीडियो

Ambani Dubai Villa: रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुबई में अब तक का सबसे महंगा घर खरीदा (Ambani Dubai Home) है।

Anupma Raj
Published on: 30 Aug 2022 1:02 PM IST
Anant Ambani Dubai House
X

Mukesh Ambani Dubai House (Image: Social Media)

Ambani Dubai Villa: रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुबई में अब तक का सबसे महंगा घर खरीदा (Ambani Dubai Home) है। भारत के सबसे अमीर शख्सों में से एक मुकेश अंबानी का यह घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है। अंबानी ने यह घर अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदा है। बता दे कि यह विला दुबई में समुद्र तट के किनारे स्थित है, जिसकी कीमत 80 मिलियन डॉलर है यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक यह घर 640 करोड़ का है। बता दे कि यह सौदा संयुक्त अरब अमीरात के शहर में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है क्योंकि पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Beach) पर इस संपत्ति को इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के लिए खरीदी गई है। जिसके बाद मुकेश अंबानी इस शहर में अब तक के सबसे बड़े रेसिडेंसियल संपत्ति खरीदने वाले शख्स बन गए हैं।

देखें वीडियो:

इस विला की बात करें तो पाम जुमेराह पर स्थित इस घर में 10 बेडरूम, एक स्पा और घर के ठीक सामने समुद्र का नजारा है। इसके साथ ही इनडोर और आउटडोर पूल भी इसमें बना हुआ है। वहीं ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अंबानी के नए पड़ोसी होंगे। बता दे कि पाम जुमेराह आइलैंड्स पर लग्जरी होटल, शानदार क्लब, स्पा, रेस्तरां और शानदार अपार्टमेंट टावर बने हुए हैं। दरअसल इसका निर्माण 2001 में शुरू हुआ था और 2007 के आसपास लोगों ने वहां पर रहना शुरू कर दिया था। बता दे कि ये विला दुबई शहर का सबसे महंगा विला है और ये डील अब तक किसी विला के लिए हुई सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील है। हालांकि इस डील को सीक्रेट रखा गया और इस डील की जानकारी रखने वाले दो लोगों से बातचीत के आधार पर किया है, जिनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

दरअसल दुबई अल्ट्रा अमीरों के लिए एक पसंदीदा जगह है। यहां दुनियाभर के कई अमीर कारोबारी, खिलाड़ी और अभिनेता दुबई में बंगला खरीद रहे हैं। बता दे कि मुकेश अंबानी ने अब ग्रीन एनर्जी, टेक सेक्टर और ई-कॉमर्स जैसे इंडस्ट्री में भी अपना कदम बढ़ाया है। वहीं एक जानकारी मुताबिक यह बात सामने आई है कि अंबानी परिवार ने अब विदेशों में संपत्ति खरीदने की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए हैं और मुकेश अंबानी अपने तीनों बच्चों के लिए पश्चिमी देशों की तरफ घर देख रहे हैं। बता दे कि पिछले साल, रिलायंस ने यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे, जिसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली भी शामिल है और ये हवेली मुकेश अंबानी ने अपने सबसे बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदी है। वहीं अब मुकेश अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के लिए न्यूयॉर्क में एक घर की तलाश कर रहे हैं। दुबई में अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए जो विला खरीदा है, वह काफी एक्सपेंसिव के साथ साथ बहुत ही शानदार डिजाइन में बनाया गया है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story