×

Mukesh Ambani से लेकर Ratan Tata इसलिए हुए इतने सफल, जानें तरक्की का राज

India's Successful Businessman: मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आनंद महिंद्रा देश के सबसे सफल बिजनेसमैन में गिने जाते हैं। क्या आप जानते हैं इन्हें सफल बनाने में एक चीज कॉमन है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 26 Sept 2024 4:03 PM IST
Mukesh Ambani से लेकर Ratan Tata इसलिए हुए इतने सफल, जानें तरक्की का राज
X

Mukesh Ambani-Ratan Tata (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mukesh Ambani Aur Ratan Tata Ki Safalta Ka Raaj: देश के जब सफल बिजनेसमैन (Businessman) और सबसे रईस व्यक्ति (Richest Person In India) की बात होती है तो उसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), रतन टाटा (Ratan Tata), आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) जैसे लोगों का नाम जरूर शामिल होता है। ये सभी व्यवसायी दुनियाभर में अपने बिजनेस को लेकर अलग पहचान रखते हैं। कई युवा इनके जैसे बनने का सपना देखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी बिजनेसमैन में एक चीज कॉमन है, जिसकी वजह से ये अपने जीवन और व्यवसाय में सफल हुए हैं। आइए जानते हैं इनकी तरक्की का राज (Safalta Ka Raj) क्या है।

अंबानी, टाटा, महिंद्रा कैसे बनें सक्सेसफुल बिजनेसमैन

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आनंद महिंद्रा अपने-अपने बिजनेस से खूब पैसे कमाते हैं। साथ ही ये सभी सफल बिजनेसमैन (India's Successful Businessman) आलीशान जिंदगी के मालिक हैं। इसलिए इस क्षेत्र से जुड़ा हर युवा इनके जैसे सफल होने की ख्वाहिश रखता है। लेकिन आपको बता दें कि इनकी तरक्की का राज इनका मूलांक (Mulank) है। तीनों ही बिजनेसमैन मूलांक 1 के हैं।

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल (Mukesh Ambani Mulank) को हुआ था। रतन टाटा 28 दिसंबर (Ratan Tata Mulank) को पैदा हुए थे, जबकि आनंद महिंद्रा 1 मई (Anand Mahindra Mulank) को जन्मे हैं। इन तीनों के ही डेट ऑफ बर्थ मूलांक 1 में आते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक के लोग अगर ठान लें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

कैसा होता है मूलांक 1 वालों का स्वभाव (Mulank 1 Swabahv In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सबसे पहले बता दें कि न्यूमेरोलॉजी (Numerology) में अंकों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक के जरिए व्यक्ति की पर्सनैलिटी, स्वभाव, करियर और लव लाइफ के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। मूलांक एक से नौ तक होता है, जो कि व्यक्ति के जन्म तारीख का जोड़ होता है। बात करें मूलांक 1 की तो किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को पैदा होने वाले लोगों का मूलांक 1 होता है।

1 सूर्य का अंक होता है, ऐसे में मूलांक 1 वाले जातक बेहद स्वाभिमानी, महत्वाकांक्षी और प्रभावशाली होते हैं। इनमें निर्णय लेने का जबरदस्त कॉनफिडेंस होता है और एक बार अगर ये किसी चीज को ठान लें तो उसे जरूर पूरा करते हैं। ये लोग काफी दॄढ़ निश्चयी, मेहनती और ऊर्जावान होते हैं। साथ ही इनमें नेतृत्व क्षमता भी होती है। इनकी यही क्वालिटी इन्हें खूब कामयाब बनाती है। मूलांक एक वाले खूब मान-सम्मान कमाते हैं।

मूलांक 1 वालों का करियर (Mulank 1 Career In Hindi)

अब बात करते हैं कि इन जातकों का करियर कैसा होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 1 वाले जातक पढ़ाई में बहुत अच्छे होते हैं और ये उच्च शिक्षा में सफलता जरूर पाते हैं। इनके एक बार सोच लेने भर से वो काम जरूर पूरा करते हैं। सही निर्णय लेने में दक्ष होने की वजह से ये सफल बिजनेसमैन बनते हैं। ये जहां भी रहते हैं, वहां सूर्य की तरह चमकते हैं। इस मूलांक वालों पर मां लक्ष्मी भी मेहरबान रहती हैं। ऐसे में मूलांक 1 के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहद अच्छी होती है।

Shreya

Shreya

Next Story