×

Mukesh Khanna Net Worth: शक्तिमान बनकर लौट रहे मुकेश खन्ना, जानें नेटवर्थ और इनकम

Mukesh Khanna Net Worth 2024: एक्टर मुकेश खन्ना एक बार फिर शक्तिमान (Shaktimaan) बनकर टेलीविजन की दुनिया पर राज करने के लिए तैयार हैं। फैंस भी इस न्यूज को सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 12 Nov 2024 9:17 AM IST (Updated on: 12 Nov 2024 9:17 AM IST)
Mukesh Khanna Net Worth: शक्तिमान बनकर लौट रहे मुकेश खन्ना, जानें नेटवर्थ और इनकम
X

Mukesh Khanna (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Mukesh Khanna Net Worth In Rupees: टीवी और फिल्मों के मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) एक बार फिर शक्तिमान (Shaktimaan) बनकर टेलीविजन की दुनिया पर राज करने के लिए तैयार हैं। वह 90 के दशक का पॉपुलर सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' वापस लेकर आने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'शक्तिमान' का टीजर (Shaktimaan Teaser) रिलीज किया है। टीजर के साथ उन्होंने लिखा- उसके लौटने का वक्त आ गया है। हमारे पहले भारतीय सुपर शिक्षक-सुपर हीरो का। वह एक संदेश, एक शिक्षा लेकर लौटा है, आज की पीढ़ी के लिए। उसका स्वागत करें। दोनों हाथों से!!

2005 तक चला था ये सुपरहीरो शो

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अपने बचपन के पसंदीदा शो को वापस लौटते देख फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि शक्तिमान फिल्म या वेब सीरीज के रूप में देखने को मिलेगा या फिर टीवी पर ही प्रसारित किया जाएगा। 90's में इस धारावाहिक की पॉपुलैरिटी इतनी थी कि लोग बेसब्री से इसके नए एपिसोड के आने का वेट किया करते थे। बता दें शक्तिमान साल 1997 में दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया गया था और 2005 तक चला था।

कितनी है नेटवर्थ (Mukesh Khanna Net Worth)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

एक्टर मुकेश खन्ना (Actor Mukesh Khanna) अब फिल्मों या टीवी शो में कम ही एक्टिव रहते हैं। हालांकि वह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। मुकेश भले ही अब पर्दे पर कम नजर आते हैं, लेकिन वह आज भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं। बात करें उनके नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खन्ना करीब 22 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं।

मुकेश खन्ना केवल एक्टर ही नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर और टॉक शो होस्ट भी काफी कमाई (Mukesh Khanna Income Source) करते हैं। वह एक महीने में लगभग 25 लाख रुपये और सालाना 3 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर लेते हैं।

इन फिल्मों और टीवी शो में नजर आए मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna TV Shows And Films)

शक्तिमान के अलावा एक्टर मुकेश खन्ना टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘महाभारत’ में भी नजर आए थे। इस शो में उन्होंने भीष्म पितामह का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा वह चंद्रकांता, चुन्नी, सौतेला, विश्वास, एहसास, कल हमारा है, वारिस, प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा जैसे तमाम टेलीविजन शो का हिस्सा रहे।

वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 1981 में फिल्म Roohi से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह वक्त के शहजादे, दर्द-ए-दिल, मुझे कसम है, सौगंध, सौदागर, मेरी आन, रखवाले, बेताज बादशाह, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आओ प्यार करें, हेरा फेरी, खौफ, कृष्ण और कंस, 3 सयाने जैसी फिल्मों में नजर आए।



Shreya

Shreya

Next Story