TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Farooq Abdullah Kon Hai: टेरर वाले बयान से सुर्खियों में आए फारूक अब्दुल्ला कौन हैं, बेटा है जम्मू-कश्मीर का CM

Farooq Abdullah Ka Bayan: फारूक अब्दुल्ला अपने आतंकवाद को दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 3 Nov 2024 11:29 AM IST (Updated on: 4 Nov 2024 8:23 AM IST)
Farooq Abdullah Kon Hai: टेरर वाले बयान से सुर्खियों में आए फारूक अब्दुल्ला कौन हैं, बेटा है जम्मू-कश्मीर का CM
X

Farooq Abdullah (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Farooq Abdullah Kaun Hai: जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकवाद (Jammu Kashmir Terrorism) की बढ़ती घटनाओं को लेकर हाल ही में फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एक बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है। उनका कहना है कि मुझे तो शक है कि यह वो लोग तो नहीं कर रहे हैं जो जम्मू कश्मीर की नवनिर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं? कहीं इसके पीछे कोई एजेंसी तो नहीं है? इस पर बीजेपी (BJP) ने भी उनपर पलटवार किया है।

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला साहब ने जो कहा उससे साफ है कि अब उन्हें सत्ता में आकर इस बात का एहसास हो रहा है कि बाहरी शक्तियां देश में अस्थिरता लाना चाहती हैं। उन्हें चाहिए की देश की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार का सहयोग करें। अब्दुल्ला के इस बयान (Farooq Abdullah Ka Bayan) की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं आतंकवाद पर बयान देकर सुर्खियों में आए फारूक अब्दुल्ला कौन हैं।

फारूक अब्दुल्ला कौन हैं (Farooq Abdullah Kon Hai Biography In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) भारतीय राजनीति का जाना माना चेहरा हैं। वह जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के वर्तमान अध्यक्ष हैं। बता दें जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए चुनाव में फारूक की पार्टी NC ने ही जीत हासिल की थी, जिसके बाद उनके इकलौते बेटे उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने राज्य की सत्ता संभाली है। फारूक अब्दुल्ला मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने 2009 और 2014 के बीच केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्य किया है।

परिवार में है कौन-कौन (Farooq Abdullah Family Members Details In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

फारूक अब्दुल्ला शेख अब्दुल्ला (Sheikh Abdullah) के बेटे हैं, जो जम्मू-कश्मीर के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री थे। उनकी मां का नाम बेगम अकबर जहां अब्दुल्ला था। फारूक ने ब्रिटिश मूल की नर्स मौली अब्दुल्ला से शादी रचाई थी। जिनके साथ उनके तीन बच्चे, एक बेटा और तीन बेटियां हुईं। बेटे का नाम उमर अब्दुल्ला और बेटियों का नाम साफिया, हिन्ना और सारा है। फारूक के दो पोते जहीर और जमीर हैं, जो अपनी मां पायल नाथ (Payal Nath) के साथ रहते हैं। इस समय पायल और उमर के तलाक का केस अदालत में चल रहा है।

कितना पढ़े-लिखे हैं फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah Education Qualification In Hindi)

बात करें फारूक अब्दुल्ला की पढ़ाई (Farooq Abdullah Kitna Padhe Likhe Hai) की तो उन्होंने डॉक्टरी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने Tyndale Biscoe School से पढ़ाई की है। इसके बाद SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। बाद में वह चिकित्सा की प्रैक्टिस के लिए यूके चले गए।

फारूक अब्दुल्ला नेटवर्थ (Farooq Abdullah Total Net Worth)

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की मौजूदा संपत्ति के बारे में सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 13 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की बात कही गई है। हालांकि उनकी संपत्ति का ये ब्यौरा 2017 का है।



\
Shreya

Shreya

Next Story